रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य की उपराजधानी दुमका में होंगे. वे स्पेशल ट्रेन को दोपहर दो बजे हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को लेह-लद्दाख के लिए रवाना करेंगे. आपको बता दें कि कल यानी 12 जून को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को दुमका से स्पेशल ट्रेन से रवाना करना था, लेकिन सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज शनिवार को दुमका में कई कार्यक्रमों में शामिल होना है. इसके लिए वे रांची से हेलीकॉप्टर से दुमका जायेंगे. दोपहर दो बजे वे दुमका रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को लेह-लद्दाख के लिए रवाना करेंगे.
दुमका से स्पेशल ट्रेन से लेह-लद्दाख जा रहे श्रमिक चीन की सीमा पर सड़क का जाल बिछायेंगे. ये सभी श्रमिक सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने जा रहे हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण समेत आधारभूत संरचनाओं के विकास का काम करता है.
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिष्टाचार मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री को बीआरओ के क्रियाकलापों की जानकारी दी थी. आपको बता दें कि दुमका जिले से कामगारों के विशेष ट्रेन से रवाना होने से पहले बीआरओ के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच एकरारनामा होगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा है कि कामगारों की नियुक्ति में श्रम कानूनों के प्रावधानों का पालन किया जाये. इनकी नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाये और इसमें बिचौलियों की किसी तरह की भूमिका नहीं होनी चाहिए. श्रमिकों के हित से किसी तरह की लापरवाही झारखंड सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक से कहा है कि झारखंड के श्रमिकों को श्रम कानूनों के प्रावधानों के तहत मजदूरी हर महीने उनके बैंक खाते में भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये. ये दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम करने जा रहे हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाये.
Posted By : Guru Swarup Mishra