12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट जाने के रास्ते में अगर बिल्डिंग मैटेरियल गिराया तो लगेगा भारी जुर्माना, रांची नगर निगम का गाइडलाइन जारी

रांची में छठ घाट जाने वाले रास्ते पर अगर किसी ने बिल्डिंग मैटेरियल गिराया को उन्हें भारी भरकम जुर्माना देना होगा. इसके लिए रांची नगर निगम ने गाइडलाइन जारी किया है. इसके साथ साथ ननगर निगम ने तालाबों की साफ-सफाई की रणनीति भी बनायी है.

Chhath Puja 2021 in jharkhand रांची : शहर के छठ घाट को जानेवाले रास्ते पर अगर किसी व्यक्ति ने बिल्डिंग मैटेरियल गिरा कर रखा, तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. रांची नगर निगम ने बुधवार को यह गाइडलाइन जारी की. वहीं, नगर निगम ने महापर्व छठ के लिए शहर के तालाबों की साफ-सफाई की रणनीति भी बनायी है.

शहर के जिन तालाबों में छठ पूजा होती है, उनकी सूची तैयार की गयी है. घाटों की सफाई के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. महापर्व छठ के लिए तालाबों की सफाई बेहतर तरीके से हो, इसके लिए पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है.

छठ घाटों की देखरेख का जिम्मा उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार और सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी को दिया गया है. इसके अलावा हर जोन के लिए जोनल सुपरवाइजर व सुपरवाइजरों की टीम को दिशा-निर्देश दिया गया है. छठ घाटों की देखरेख का जिम्मा उप नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त को मिला.

दुकानों में डस्टबिन न मिला, तो लें 25 हजार रुपये का जुर्माना

शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए रांची नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. निगम की इंफोर्समेंट टीम को निर्देश है कि अगर दुकान या ठेला में डस्टबिन नहीं मिला, तो उन पर 25 हजार रुपये का फाइन लगायें. वहीं, नगर निगम ने यह निर्देश भी दिया है कि अगर दुकान के सामने कचरा मिले, तो उससे भी 25 हजार का जुर्माना वसूलें.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel