: एनआइए ने नौ आरोपियों के खिलाफ फिर से मामला दर्ज किया था रांची. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने झारखंड में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी को फिर से खड़ा करने की साजिश में शामिल होने के आरोपी संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह उर्फ मुकेश के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की है. सोमवार को एनआइए की विशेष अदालत रांची में (आरसी-03/2023/एनआइएए/आरएनसी मामले में) बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह उर्फ मुकेश के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है. मामला जुलाई 2022 में प्रतिबंधित संगठन के तीन नक्सली कूरियर/कैडरों के खिलाफ दर्ज किया गया था. जिसमें आपत्तिजनक पत्रों की जब्ती के बाद चाईबासा के आनंदपुर से उसे गिरफ्तार किया गया था. अगस्त 2023 में जांच की कमान संभालने के बाद एनआइए ने बच्चा सिंह समेत कुल नौ आरोपियों के खिलाफ फिर से मामला दर्ज किया था. आरोपियों में से एक लाजिम अंसारी की जून 2023 में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी. एजेंसी की जांच में पता चला कि जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया बच्चा सिंह उस समय मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) का महासचिव था. झारखंड सरकार द्वारा घोषित आपराधिक कानून (संशोधन अधिनियम), 1908 की धारा 16 के तहत एमएसएस एक प्रतिबंधित गैरकानूनी संगठन है. जांच में यह भी पता चला कि बच्चा सिंह माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. वह झारखंड और अन्य जगहों पर नक्सली संगठन को फैलाने और मजबूत करने के उद्देश्य से धन जुटाने और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

