रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीबीए-एलएलबी की परीक्षा 10 जुलाई 2025 से लेने का निर्णय लिया है. विवि द्वारा सेमेस्टर दो (सत्र 2024-29), सेमेस्टर चार (सत्र 2023-28), सेमेस्टर छह (सत्र 2022-27), सेमेस्टर आठ (सत्र 2021-26) तथा सेमेस्टर दस (सत्र 2020-25) की परीक्षा 10 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक लेने का निर्णय लिया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए पीजी जंतुविज्ञान विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इधर, छोटानागपुर लॉ कॉलेज में संचालित एलएलबी सेमेस्टर दो (सत्र 2024-27), सेमेस्टर चार (सत्र 2023-26) तथा सेमेस्टर चार (सत्र 2022-25) की परीक्षा भी 10 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक लेने का निर्णय लिया गया है. छोटानागपुर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) मोरहाबादी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दिन के एक बजे से शुरू होगी. यूजीसी नेट की परीक्षा आज से, रांची के छह केंद्राें में होगी परीक्षा रांची : यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 25 जून से 29 जून तक देश के विभिन्न शहरों में ली जायेगी. यूजीसी नेट परीक्षा रांची जिला के छह परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में होगी. इसमें आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची, आयन डिजिटल तुपुदाना, अरुणुमा टेक्निकल चुटिया, के इंफोटेक नामकुम, आइक्यूब डिजिटल इरबा परीक्षा केंद्र शामिल हैं. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा हो, इसे लेकर पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था भंग न हो, इसके लिये परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगायी गयी है, जो 25 जून से 29 जून तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

