रांची. गोस्सनर कॉलेज रांची के आइक्यू एसी और जियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय ऑटोकैड की सहायता से जियोलॉजिकल मैपिंग था. दो सत्रों में हुई इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज इ पूर्ति ने की. कार्यशाला में अर्थप्लानर एंड इन्वायर्नमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहदेव सिंह ने ऑटोकैड की उपयोगिता पर अपनी बातें रखीं. कहा कि ऑटोकैड साॅॅफ्टवेयर डिजाइन और ड्राफ्टिंग के लिए शक्तिशाली और बहुमुखी उपकरण है. इससे समय और श्रम की बचत होती है. साथ ही यह विश्वसनीय सॉफ्टवेयर है. जियोलॉजिस्ट अमन शर्मा ने कहा कि ऑटोकैड की उपयोगिता टाउन प्लानिंग, माइनिंग, सिविल इंजीनियरिंग, नक्शा निर्माण, ब्रिज और सुरंग निर्माण आदि में है. इसके उपयोग से हम टू-डी और थ्री-डी डिजाइन तैयार कर सकते हैं. कार्यशाला के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों ने ऑटोकैड के इस्तेमाल के बारे जाना. वहीं, विद्यार्थियों ने इससे संबंधित सवाल भी पूछे. संचालन डॉ श्याम लाल सिंह ने किया. मौके पर जियोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ अमरेश चंद्र मिश्र, डॉ सीआर नवल लुगुन, डॉ अभिषेक टोपनो, डॉ श्याम लाल सिंह, डॉ एके लाल, डॉ मृदुला खेस, डॉ एसके सेनगुप्ता व डॉ अजय कुमार सहित स्नातक और स्नातकोत्तर के विधार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

