36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : आजसू ने हेमंत सरकार के खिलाफ जन पंचायत और आक्रोश मार्च की बनायी रणनीति, सुदेश ने जमकर किया प्रहार

जमशेदपुर में आजसू केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वर्तमान सरकार की लूट और झूठ की पोथी का जनता के बीच जाकर पर्दाफाश करेंगे. वहीं, पार्टी ने आंदोलन की रूपरेखा तय की.

Jharkhand News: जमशेदपुर में आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि झूठ की पोथी पेश कर जनादेश हासिल करने वाली हेमंत सरकार में लूट किस कदर हावी है, इसका पर्दाफाश जनता के बीच में जाकर करेंगे. सरकार की नीति, निर्णय और मंशा का कच्चा चिट्ठा भी खोलेंगे. आजसू पार्टी ने कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तय की है. इसी सिलसिले में राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायत लगायी जायेगी.

हेमंत सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने तीन साल में जनादेश के साथ बड़ा छल किया है. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री ने नियोजन नीति के नाम पर अपना पॉलिटिकल एजेंडा सेट करने की कोशिश में सब कुछ उलझा कर रख दिया है. विशेष सत्र बुलाकर किसी भी दल का विचार नहीं सुना गया. विकास के तमाम मानकों पर झारखंड लगातार पिछड़ रहा है. सरकारी संरक्षण में लूट का बोलबाला है. शासन-प्रशासन का वातावरण इतना बिगड़ चुका है कि इन 20 महीनों में राज्य का भारी नुकसान ही होगा. इसलिए राज्य हित में पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करें.

13 अप्रैल को सभी जिलों में आक्रोश मार्च

आजसू पार्टी 13 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में आक्रोश मार्च निकालेगी. नियोजन नीति उलझाये रखने और वेकैंसी, परीक्षाओं, रिजल्ट के इंतजार में लाखों युवाओं के सपने से खिलवाड़ के खिलाफ यह आक्रोश मार्च असरदार होगा.

Also Read: कोडरमा में सोनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक तरफा प्यार में सुपारी देकर करायी थी हत्या

जातीय जनगणना से नहीं भागे सरकार, ओबीसी आरक्षण के लिए यही आधार

आजसू पार्टी ने केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में दो टूक कहा कि जातीय जनगणना से सरकार नहीं भागे. ओबीसी आरक्षण का यही सही मापदंड हो सकता है. बिना ट्रिपल टेस्ट सरकार ने पंचायत चुनाव कराया और अब नगर निकाय चुनाव में भी वह ट्रिपल टेस्ट से बचना चाह रही है जबकि आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन में इस विषय पर अपनी आवाज मुखर करती रहेगी. साथ ही पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी ने सर्वाेच्च अदालत का भी रुख किया है.

महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े होंगे

कार्यसमिति की बैठक में पार्टी प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अक्तूबर में होने वाले महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े किए जाएं, जो सांगठनिक और चुनावी मोर्चा पर पार्टी के लिए रीढ साबित होंगे. पार्टी का महाअधिवेशन छह से आठ अक्टूबर, 2023 तक रांची में होगा. इसके साथ ही संगठन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए जो काम बाकी है उसे टाइम फ्रेम के तहत पूरे करने को कहा गया है.

सांसद समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया

केंद्रीय समिति की बैठक को पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया. सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी ने कहा कि रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार की जीत के साथ हेमंत सोरेन सरकार और यूपीए गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आम आदमी परेशान है. अफसरशाही हावी है. इन सवालों पर आगे बढ़कर सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करना होगा. जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है.

Also Read: हजारीबाग के स्टेट जियोलॉजिकल लेबोरेटरी में 3 महीने से डिप्टी डायरेक्टर का पोस्ट खाली, जांच कार्य प्रभावित

आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा

– आजसू पार्टी रिसर्च एंड डेटा एनालिसिस विंग का गठन करेगी. ऐसा करने वाली आजसू पहली पार्टी होगी

– पांच अप्रैल को रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन

– 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में हो

– 23 अप्रैल को रांची में राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय यात्रा

– 27 अप्रैल को साहिबगंज के भोगनाडीह में अनुसूचित जनजाति राज्य स्तरीय सम्मेलन

– 30 अप्रैल को चतरा के इटखोरी में अनुसूचित जाति राज्यस्तरीय सम्मेलन और

– छह, सात और आठ अक्टूबर को रांची में केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें