रांची . पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापुटोली में सड़क हादसे में अधिवक्ता भूषण भगत घायल हो गये. इस संबंध में उन्होंने जान मानने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापुटोली सड़क किनारे 14 जून को स्कूटी के साथ अधिवक्ता भूषण भगत खड़े थे. इसी दौरान शाम करीब 6:15 बजे एक्सयूवी काले रंग की कार (जेएच01डीजी-5555) उन्हे धक्का मारते हुए भाग गया. कार के धक्के से स्कूटी सहित दूर जा गिरे. घटना में मेरा दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया. मुझे शक है कि उक्त वाहन के चालक ने जान मारने की नियत से धक्का मारा है. अधिवक्ता मूल रूप से गुमला के रहने वाले हैं. वर्तमान में पुंदाग के भगवती नगर में रहते हैं. मामले में अधिवक्ता ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

