रांची. अपर बाजार कुजलाल स्ट्रीट निवासी व्यवसायी अविनाश कुमार ने पत्नी और ससुराल वालों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने और 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, मेरी पत्नी अपना सारा सामान लेकर मायके चली गयी है. अब मेरी पत्नी के मायके वाले मुझे कह रहे हैं कि तुमने मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया है, इसलिए अब तुम्हें इसके एवज में 50 लाख रुपये देने होंगे. पैसा नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. शिकायतकर्ता की ओर से मारपीट के दौरान आरोपी पक्ष पर दुकान से 30 हजार रुपये चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है.
बिजली कनेक्शन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों ने दर्ज कराया केस
रांची. कोकर चूना भट्ठा में बिजली कनेक्शन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है. एक पक्ष की ओर से सुमिता कुमार ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि ग्राउंड फ्लोर में बिजली का कनेक्शन मेरे पिता के नाम पर है. लेकिन ठाकुर प्रेम प्रकाश नारायण ने इससे कनेक्शन जोड़ लिया. इसी बात का विरोध करने पर सात-आठ लोगों को बुलाकर मारपीट की गयी. बीच बचाव करने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. दूसरे पक्ष की ओर से किरण प्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पुलिस को बताया है कि बारिश के कारण शॉट सर्किट होने की वजह से निजी बिजली मिस्त्री को बुलाकर जांच करायी जा रही थी. जब मिस्त्री ग्राउंड फ्लोर में जांच करने गया, तब मिस्त्री को काम करने से रोका गया और विरोध करने पर ठाकुर ओम प्रकाश नारायण सहित अन्य लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट की. शिकायतकर्ता महिला द्वारा आरोपी पक्षों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

