9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसीबी ने पूर्व आयुक्त और कारोबारी सिद्धार्थ से की पूछताछ

: सिद्धार्थ सिंघानिया कई सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका

: सिद्धार्थ सिंघानिया कई सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका रांची . शराब घोटाला केस में एसीबी ने दूसरे दिन भी पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश और शराब कारोबार से जुड़े छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया से पूछताछ की. एसीबी के अधिकारियों ने सिद्धार्थ सिंघानिया से जानना चाहा कि वह किस तरह से झारखंड में शराब कारोबार में मैन पावर सप्लाई के काम से जुड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम करता था. इस काम में कौन लोग उसका सहयोग करते हैं. एसीबी की टीम ने सिद्धार्थ सिंघानिया से उसे सहयोग करने वाले उत्पाद विभाग और जेएसबीसीएल के अधिकारियों की भूमिका के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ सिंघानिया ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह झारखंड में नयी शराब नीति लागू कराने में शामिल नहीं था. सिद्धार्थ सिंघानिया पूछताछ के दौरान एसीबी के कई सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. वह एसीबी के कई सवालों पर टालमटोल करता रहा. इधर, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय के दौरान ऐसा कोई गलत काम नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उन्होंने शराब घोटाला में किसी को सहयोग किया हो. इनके द्वारा एसीबी को बताया गया कि सभी मामले मेरे कार्यकाल से पहले के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel