वरीय संवाददाता रांची. रांची पुलिस मुख्यालय के स्तर सुरक्षा उपकरणों की खरीद में हुई गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कमेटी का गठन किया है. कमेटी एडीजी अभियान टी कंदासामी के नेतृत्व में गठित की गयी है. कमेटी में आइजी मानवाधिकार नरेंद्र कुमार सिंह, आइजी प्रोविजन पटेल मयूर कनैयालाल सहित अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है. कमेटी को जांच पूरी कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मालूम हो कि पूर्व में पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित रहे आइजी रैंक के एक अधिकारी ने व्हिसल ब्लोअर एक्ट के तहत पूरे सुरक्षा उपकरणों में खरीद से संबंधित गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता के संबंध में जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों और सरकार को दी थी. जिसमें बताया गया था कि किस तरह से सुरक्षा उपकरणों को ऊंचे दर पर खरीदा गया है. इसलिए मामले में गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग की ओर से पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया था और मामले में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की थी. जिसके बाद मामले में जांच के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी द्वारा आरंभिक जांच के आधार पर एक रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी गयी थी. गृह विभाग द्वारा कुछ बिंदु पर सवाल उठाते हुए पुलिस मुख्यालय से पूरी रिपोर्ट की मांग की गयी थी. इसी आधार पर पूरे मामले की समीक्षा कर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

