Advertisement
रुक सकती है 48 आइएएस की प्रोन्नति
रांची : राज्य के 48 आइएएस अफसरों की प्रोन्नति बाधित होने का खतरा है. क्योंकि इन अधिकारियों ने अभी तक अॉनलाइन स्वमूल्यांकन रिपोर्ट (पीएआर) नहीं भेजी है. रिपोर्ट भेजने की तिथि 30 अप्रैल को समाप्त होने के बाद कार्मिक विभाग ने इसे बढ़ा कर 31 मई कर दिया है. इधर, अब तक स्वमूल्यांकन रिपोर्ट नहीं […]
रांची : राज्य के 48 आइएएस अफसरों की प्रोन्नति बाधित होने का खतरा है. क्योंकि इन अधिकारियों ने अभी तक अॉनलाइन स्वमूल्यांकन रिपोर्ट (पीएआर) नहीं भेजी है. रिपोर्ट भेजने की तिथि 30 अप्रैल को समाप्त होने के बाद कार्मिक विभाग ने इसे बढ़ा कर 31 मई कर दिया है.
इधर, अब तक स्वमूल्यांकन रिपोर्ट नहीं भेजने की वजह से कार्मिक विभाग ने इन अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी प्रोन्नति बाधित हुई, तो इसके लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे. कार्मिक के प्रधान सचिव ने लिखा है कि आइएएस अफसरों का वर्ष 2016-17 का अॉनलाइन पीएआर 31 दिसंबर 2017 तक पूरी कर ली जानी है, क्योंकि इसके बाद स्पैरो का विंडो स्वत: समाप्त हो जायेगा और अफसरों की प्रोन्नति पर कुछ नहीं किया जा सकेगा.
जिन अफसरों ने अप्रैजल रिपोर्ट नहीं दिया : ब्रज मोहन कुमार, विनोद शंकर सिंह, शिवजी चौपाल, गौरी शंकर मिंज, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, भगवान दास, अबू बकर सिद्दीकी, विजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, के रवि कुमार, विमल, जगजीत सिंह, मीना ठाकुर, दिलीप कुमार झा, के श्रीनिवासन, कृपानंद झा, बिरसाय उरांव, राजेश सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र भूषण, मुकेश कुमार, ए मत्थु कुमार, उमा शंकर सिंह, अमित कुमार, राजीव रंजन, अमित कुमार, राजीव रंजन, अबू इमरान, ए डोड्डे, छवि रंजन, राहुल कुमार सिन्हा, राय महिपत रे, राजेश्वरी बी, रवि शंकर शुक्ला, नेहा अरोड़ा, संदीप सिंह, शांतनु कुमार अग्रहरि, आदित्य कुमार आनंद, शशि रंजन, सूूरज कुमार, जीशन कमर, मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, भोर सिंह यादव, कुलदीप चौधरी, नैंसी सहाय, सुशांत गौरव, वरुण रंजन व डॉ शैलेश कुमार चौरसिया,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement