33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने टैगोर हिल के संरक्षण पर दिया बल

टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन परिचर्चा रांची. टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को टैगोर हिल में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें टैगोर हिल के संरक्षण पर बल दिया गया. परिचर्चा का विषय टैगोर हिल स्मारक परिसर का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार था. मौके पर सोसाइटी फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल […]

टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन परिचर्चा
रांची. टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को टैगोर हिल में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें टैगोर हिल के संरक्षण पर बल दिया गया. परिचर्चा का विषय टैगोर हिल स्मारक परिसर का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार था.
मौके पर सोसाइटी फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी (एसपीटीएन) के अध्यक्ष अजय जैन ने ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. चर्चा में भाग लेने आये कामता प्रसाद ने टैगोर हिल परिसर में शांत वातावरण एवं प्राकृतिक परिवेश के अनवरत संरक्षण पर बल दिया. वहीं, एनके शर्मा ने कहा कि इस धरोहर को रॉक गार्डेन की तरह एक सामान्य पार्क न बनाया जाये.
इस धरोहर का नामकरण टैगोर हिल पार्क कर अंतरराष्ट्रीय महत्व की धरोहर पर कुठाराघात न किया जाये. परिचर्चा में मधु सिन्हा ने भी विचार रखे.
आज के कार्यक्रम : सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक : स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता. शाम पांच बजे : झारखंड के लोक संस्कृति से टैगोर बंधुओं के लगाव विषय पर परिचर्चा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें