33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत बोले : जन्मभूमि पर ही बनायेंगे राम मंदिर

देवघर: हिंदुओं के पास सत्य है और शक्ति हमेशा शील के साथ होती है. इसलिए सबको साथ जोड़नेवाली शक्ति हिंदुत्व ही है. यह बातें सारठ के कुमराबांदी मैदान में विराट हिंदू समागम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कही. डॉ भागवत ने कहा कि राम मंदिर हम वहीं चाहते है, जहां […]

देवघर: हिंदुओं के पास सत्य है और शक्ति हमेशा शील के साथ होती है. इसलिए सबको साथ जोड़नेवाली शक्ति हिंदुत्व ही है. यह बातें सारठ के कुमराबांदी मैदान में विराट हिंदू समागम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कही. डॉ भागवत ने कहा कि राम मंदिर हम वहीं चाहते है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था. हम अरब या वाशिंगटन या दूसरी जगह पर तो भगवान राम का मंदिर नहीं बनाना चाहते. राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ कोई मतपंथ नहीं खड़ा है. इसलाम या ईसाइयत की मनाही नहीं है.
बल्कि उनके नाम पर चलनेवाली राजनीति, कट्टरपंथ, गुंडागर्दी करनेवाले लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं. श्री भागवत ने कहा कि हम सनातन धर्म के लोग सभी देश और विश्व का कल्याण चाहनेवाले लोग हैं. इसलिए ऐसी शक्ति खड़ी करनी होगी कि कोई भी बड़ी शक्ति हमसे टकराये नहीं. डॉ भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म सभी का समान रूप से आदर करता है. हां किसी से डरना भी नहीं चाहिए. इसलिए हिंदुओं की ये आदत होनी चाहिए कि न भय खाओ और न भय दिखाओ.

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के कल्याण के लिए अपने अहंकार, स्वार्थ को छोड़ना होगा. मंगलकारी दुनिया का संकल्प लेकर हमें मजबूती के साथ खड़ा होना होगा, तभी कोई भी शक्ति हमसे टकराने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगी. ये कोई राम मंदिर बनाने की बात नहीं या गोहत्या रोकने की बात नहीं है बल्कि मानवता के मूल्यकारी दुनिया को दिखानेवाले सनातन धर्म को लेकर सारी दुनिया अपने पूजा पाठ, इबादत को भजायेगी. सभी एक-दूसरे को स्वीकार करेंगे. सब लोग कहेंगे कि सुखी और सुंदर दुनिया का जो निर्माता है, वहीं विश्व गुरु होगा और वह गुरु हिंदुओं का हिंदुस्थान होगा.
समागम की अध्यक्षता जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने की. इस अवसर पर साध्वी प्राची, समागम के संयोजक उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज, राष्ट्रीय मुसलिम मंच के संयोजक डॉ अफजल और मुस्तफा खान ने संबोधित किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों का मंत्री रणधीर सिंह ने स्वागत किया. कार्यकम का आयोजन धर्म संस्कृति रक्षा समिति (झारखंड) की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रम मंत्री राज पलिवार, मंत्री डा लुइस मरांडी, आरएसएस के प्रांत प्रचारक रविजी, क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त, अपर्णासेन गुप्ता सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें