33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोधमा में हुई फिल्म समाधान की शूटिंग

रांची/कर्रा: भोजपुरी सिने अभिनेता रवि किशन लोधमा स्थित पटेल बीएड कॉलेज में हिंदी फिल्म समाधान की शूटिंग के लिए पहुंचे. शूटिंग से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14 वर्ष तक कांग्रेेस पार्टी में रहा. हाल ही में यूपी चुनाव से पूर्व मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में […]

रांची/कर्रा: भोजपुरी सिने अभिनेता रवि किशन लोधमा स्थित पटेल बीएड कॉलेज में हिंदी फिल्म समाधान की शूटिंग के लिए पहुंचे. शूटिंग से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14 वर्ष तक कांग्रेेस पार्टी में रहा. हाल ही में यूपी चुनाव से पूर्व मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा में शामिल हुआ.

मुझे पूर्वांचल में चुनाव प्रचार करने का मौका मिला और अच्छे नतीजे सामने आये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया. मैं बीजेपी में आकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. अब मैं झारखंड में भी पार्टी के लिए विशेष समय दूंगा. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के अनुरोध पर अपने कुछ फेमस डायलॉग भी सुनाये.

फिल्म प्रोड्यूसर वाणी जी ने कहा कि वाणी एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले समाधान मूवी के सेकेंड शिड्यूल का शूटिंग चल रही है. यह फिल्म सस्पेंस, कॉमेडी व रोमांस से भरपूर है. फिल्म के डायरेक्टर राज मुखर्जी हैं. मुख्य भूमिका में अभिनेता रवि किशन, अभिनेत्री डेवोलिना विश्वास, नागपुरी गायक रमन गुप्ता व जय घोष हैं. लगभग दो माह में फिल्म रिलीज हो जायेगी.
मौके पर पूर्व मंत्री लालचंद महतो, रांची विवि हिंदी विभाग के एचओडी डॉ जेबी पांडे,पटेल बीएड कॉलेज के डायरेक्टर अनुज कुमार सिन्हा, सचिव संगीता कुमारी, नरेश प्रसाद, चंद्रमुनी प्रसाद, दीपक जायसवाल, राजेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें