33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग: झारखंड में जल्द दूर होगी चिकित्सा कर्मियों की कमी, वाक इन इंटरव्यू से भरी जायेंगी रिक्तियां

रांची: राज्य में चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने की कोशिश में विभाग लग गया है. इसके लिए अनुबंध पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरल की जा रही है. विभाग जल्द अनुबंध पर चिकित्सक, नर्स, तकनीकी कर्मी और अन्य चिकित्सा कर्मियों की बहाली वाक इन इंटरव्यू के आधार पर करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने […]

रांची: राज्य में चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने की कोशिश में विभाग लग गया है. इसके लिए अनुबंध पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरल की जा रही है. विभाग जल्द अनुबंध पर चिकित्सक, नर्स, तकनीकी कर्मी और अन्य चिकित्सा कर्मियों की बहाली वाक इन इंटरव्यू के आधार पर करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए यह रास्ता निकाला जा रहा है, पर स्थायी चिकित्सकों की बहाली जेपीएससी के माध्यम से ही होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है, पर इसे तत्काल दूर कर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन भी दिया. विभाग की प्राथमिकताओं के संबंध में उन्होंने बताया कि रांची के सदर अस्पताल को सुचारु रूप से चलाना और निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.

सभी जिलों के सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए भी विभाग ने नयी रणनीति बनायी है, ताकि लोगों को अपने आसपास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पायें और उन्हें भटकना नहीं पड़े. सनद रहे सदर अस्पतालों में सही इलाज नहीं होने के कारण सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीज भी राज्य के मेडिकल कॉलेजों और शहरों की ओर भागते हैं, जिससे उनको आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है, साथ ही मेडिकल कॉलेजों में भी भीड़ बढ़ती है.

हाल के दिनों में सरकार और चिकित्सकों के बीच के विवाद पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से राज्य में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा होगी. तमाम संसाधन के बाद भी विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां से भी ऐसी शिकायत मिलेगी, वहां उचित कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि वह गॉसिप और ग्रुपबाजी पर ध्यान नहीं देते, बल्कि सबके साथ मिल कर गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें