संघ के एक उच्च पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक नेता को मोरचा में महत्वपूर्ण पद दिया गया. एक ही प्रमंडल (दक्षिणी) से मोरचा के तीन नेताओं को पद दिया गया है. वहीं विधानसभा सभा अध्यक्ष दिनेश उरांव कार्य समिति सदस्य की सूची में रखा गया है. विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक है. इस वजह से उन्हें कार्य समिति में रखना उचित नहीं है. इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि इन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य में रखा जाना चाहिए. इसी प्रकार एक विधायक प्रतिनिधि को महामंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है.
Advertisement
मीरा मुंडा ने दिया इस्तीफा अनशन पर बैठे कार्यकर्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की ओर से रविवार देर रात प्रदेश कमेटी की घोषणा की गयी, लेकिन कमेटी घोषित होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है. भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को प्रदेश कार्यालय पर अनशन पर बैठ गये. वहीं दूसरी तरफ कमेटी में उपाध्यक्ष बनायी गयीं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, […]
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की ओर से रविवार देर रात प्रदेश कमेटी की घोषणा की गयी, लेकिन कमेटी घोषित होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है. भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को प्रदेश कार्यालय पर अनशन पर बैठ गये. वहीं दूसरी तरफ कमेटी में उपाध्यक्ष बनायी गयीं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष आदित्य साहू व महामंत्री अजय शाहदेव ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
रांची: भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी के संबंध में मीरा मुंडा ने प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को पत्र भी भेजा है. पत्र में कहा गया है कि उन्हें उपाध्यक्ष मनोनीत करने की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से हुई है. व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण वे महत्वपूर्ण पद की गरिमा के अनुरूप समय नहीं दे पायेंगी. वे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देती रहेंगी. कार्यकर्ता के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. पत्र में कहा गया कि फोन से आपसे संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हुई. ऐसे में मैं मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर योगदान देने में असमर्थ हूं.
मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी को नहीं दी गयी जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से रविवार को देर रात जारी की गयी कमेटी की जानकारी न तो मुख्यमंत्री रघुवर दास को थी और न ही प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत को. कमेटी की घोषणा भाजपा की ओर से बनाये गये ह्वाट्सएप ग्रुप पर एक रिपोर्टर ने जारी की. इसकी सूचना प्रदेश के किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी. देर रात प्रदेश अध्यक्ष से इस संबंध में बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. उनके पीए से पूछने पर बताया कि ह्वाट्सएप ग्रुप पर डाली गयी जानकारी सही है. पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश कमेटी की घोषणा पार्टी कार्यालय से नहीं की गयी. अब तक प्रदेश कार्यालय से सूची जारी कर इसकी जानकारी दी जाती थी.
प्रभारी का भी फोन नहीं उठा रहे अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिन भर प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी से बात करने को लेकर परेशान रहे, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. प्रभारी ने एक पदाधिकारी को भी फोन कर अध्यक्ष से बात कराने को कहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
कमेटी पर सवाल उठा रहे कार्यकर्ता
भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी पर पार्टी कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं. इनका कहना है कि कमेटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं दिया गया है. कई ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जो हाल ही पार्टी में आये हैं. जातीय समीकरण का भी कोई तालमेल नहीं है. एक खास जाति के लोगों को प्रमुख पद दिये गये हैं. कमेटी बनाने में संघ को भी तरजीह नहीं दी गयी है.
केंद्रीय नेतृत्व से भी नहीं ली गयी अनुमति
प्रदेश कमेटी की घोषणा से पहले केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति नहीं ली गयी है. साथ ही प्रदेश प्रभारी के आदेशों की भी अनदेखी की गयी है. प्रदेश प्रभारी ने पिछले माह रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय कमेटी का विस्तार होने के बाद ही प्रदेश कमेटी की घोषणा की जायेगी, लेकिन इससे पहले ही कमेटी घोषित कर दी गयी.
आदित्य साहू व अजय शाहदेव का भी इस्तीफा
भाजपा प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष बनाये गये आदित्य साहू व महामंत्री बनाये गये अजय शाहदेव ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय शाहदेव ने प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया है. साथ ही इस पद को ग्रहण करने में असमर्थता जतायी है.
प्रदेश कार्यालय में लगा रहा जमावड़ा
नयी कमेटी घोषित होने के बाद सोमवार को पार्टी कार्यालय में दिन भर कार्यकर्ताओं काजमावड़ा लगा रहा. वहीं, दूसरी तरफ अनशन पर बैठ कर क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. तेज बारिश में भी कार्यकर्ता अनशन पर जमे रहे. उनका कहना था कि संगठन में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिला है. जब तक कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलेगा, अनशन जारी रहेगा. कमेटी में पार्टी के वरीय नेताओं को स्थान नहीं मिलने पर विरोध भी जताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement