रांची: कोल इंडिया ने इ-2 रैंक के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. उनको इ-3 रैंक में सहायक प्रबंधक बनाया गया है. इसमें सीसीएल के भी खनन संवर्ग के अधिकारी हैं.
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिनको प्रमोशन मिला : सुमन कुमार, शशि भूषण प्रसाद सिंह, विजय कुमार चौहान, राज कुमार, अनिल कुमार सिंह, पार्थ सारथी भट्टाचार्या, त्रिदिव कुमार बनर्जी, विक्रांत कुमार, पह्वाद पोद्दार, गुरु प्रसाद चटर्जी, कुमोद रंजन, बबलू कुमार, जयराम रोहिदास, सैयद इकबाल हुसैन, राकेश कुमार, बिपिन बिहारी साहु, कृष्ण देव दुसाध, अरविंद कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो इकबाल शैख, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, अजय कुमार जायसवाल, रामसुंदर नामदेव, राजेंद्र नारायण पाठक, राम कुमार कश्यप, सितांशु शेखर सेट्ठी, अंदी चरण मोहंती, रामदास सैनी, मो बिला गानी, परमेंद्र श्रीराम भागेश्वर, रमेश कुमार, मोहन लाल सोमकुंवर, दशरथ कुमार सतनामी, रवि शंकर बघेल.