बेड़ो: स्थानीय नीति, सीएनटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण की गलत नीति व भ्रष्टाचार के विरुद्ध झारखंड विकास मोरचा ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन सह सभा का आयोजन किया. महादानी मैदान से जुलूस भी निकाला गया. जो विभिन्न मार्गों से होकर प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता नवल किशोर सिंह ने की.
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह केंद्रीय नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी, गरीब विरोधी, भ्रष्टाचार युक्त सरकार बन गयी है. चपरासी से लेकर पदाधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ी है. इनमें 15 दिनों के अंदर सुधार नहीं किया गया तो झाविमो उग्र आंदोलन करेगी.
झारखंड में 14 में से छह सांसद बाहरी हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री भी बाहरी हैं. जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक ने कहा कि भाजपा बिड़ला, अंबानी व सेठों की सरकार है. यह सरकार किसान व गरीब विरोधी सरकार है. युवाओं को वायु वेग से आगे आना होगा और बाबूलाल मरांडी का साथ देना होगा. सभा को नवल किशोर सिंह, भवानी शरण सिंह, पंचू मिंज, क्षितिज राय, मंजूर अंसारी, मोधसिर हक, मनकु कुजूर, किरन बेक ने संबोधित किया.
मौके पर मौजूद लोग
धरना-प्रदर्शन में रइफुद्दीन मिरदाहा, नेजाम अंसारी, सुनील कच्छप, मो शमशाद, मनोज सिंह, परवेज आलम, मीर मुसलिम, शंभु बैठा, पिंकु खन्ना, बिरसु तिर्की, जमशेद हुसैन, रुस्तम अंसारी, राजेश गोप, संतोष सिंह, रीना देवी, रीता देवी व अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन लखन सिंह ने किया.