रांची : विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ़ पहले दिन सदन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का अभिभाषण हुआ़ विपक्ष की टोका-टाेकी और हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां बतायीं. साथ ही कार्य योजना के बारे में जानकारी दी. कहा कि राज्य सरकार 10 एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है. राज्यपाल ने राज्य में बुनियादी क्षेत्राें में विकास, आदिवासी, पिछड़ों-दलितोें और महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना, भ्रष्टाचार सहित दूसरे मुद्दों पर सरकार के पहल को लेकर अपनी बातें रखी़ं.
अभिभाषण का सबसे पहले झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने विरोध किया़ श्री यादव का कहना था कि वह राज्यपाल का विरोध नहीं कर रहे़, विरोध सरकार की नीतियों का हो रहा है़ सरकार की ओर से थोथी दलील दी जा रही है़ जनता के हित की अनदेखी हो रही है़ राज्यपाल उधर अभिभाषण कर रहीं थीं, इधर झाविमो विधायक जोर-जोर से अपनी बातें रख रहे थे़ थोड़ी देर बाद श्री यादव और विधायक प्रकाश राम सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गये़.
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, कुणाल षाड़ंगी और माले विधायक राजकुमार यादव ने भी अभिभाषण का विरोध किया़ प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन का कहना था कि सरकार ने राज्यपाल को झूठ का पुलिंदा दिया है़ सरकार अपनी नीतियां नहीं बता रही है़ स्थानीय और नियोजन नीति पर कोई बात नहीं है़ राज्यपाल के अभिभाषण के करीब आधे घंटे के बाद झामुमो के सभी विधायक वेल में आ गये और जोर-जोर से अपनी बातें रखने लगे़ झामुमो विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार किया़ .विपक्ष के हो-हंगामा के दौरान कांग्रेसी विधायक अपनी सीट पर बैठे रहे़ कांग्रेस के विधायकों ने अंत तक राज्यपाल का अभिभाषण सुना़.
राज्यपाल का अभिभाषण
सरकार 10 इरादों को लेकर आगे बढ़ रही है़ शासन में भागीदारी, स्वच्छता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, सुगम यातायात, बिजली, खेत-खलिहान, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण़
योजना बनाओ अभियान अनूठी पहल है
जनता की सरकार संकल्पना को लेकर कार्य हो रहा है़ मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम अनूठी पहल है़
गांव, गरीब और किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता है़
निगरानी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रूप में पुनर्गठित किया गया है़ इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग रहा़
43 विभागों को पुनर्गठित कर 30 विभाग बनाया गया है़
झारखंड औद्योगिक पार्क नीति-2015 लागू किया गया है़
सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है़
खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में विजन के लिए सरकार काम कर रही है़
झारखंड कृषि बजट प्रस्तुत करने वाला देश का दूसरा राज्य बना है़
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम हो रहा है़
मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत 57 प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी़
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध काम हो रहा है़ झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन की स्थापना का निर्णय लिया गया है़
राज्य की जनता को सस्ती दर पर पर्याप्त बिजली देने के लिए काम हो रहा है़
इको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की गयी है़
राज्य में सिंचाई सुविधाओं के अभाव को दूर करने के लिए काम हो रहा है़
राज्य में आदिम जनजाति पेंशन योजना शुरू की गयी है़
राज्य में स्पोटर्स यूनिवर्सिटी और अकादमी की स्थापना की जा रही है़