स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने की पदयात्रा सिटी के हटिया फोल्डर में फोटो हैहटिया. र्स्वणरेखा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं इसकी सफाई के लिए हटिया के ग्रामीणों ने रविवार को स्वर्णरेखा नदी बचाओ महासभा के बैनर तले पदयात्रा की. पदयात्रा स्वर्णरेखा नदी से शुरू होकर चांदनी चौक स्थित स्मारक स्तंभ के पास आमसभा में तब्दील हो गयी. यहां ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये अभियान को सराहा. पदयात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम मनोज साहू ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का अतिक्रमण करने के साथ-साथ तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र की राइस मिल एवं दारू फैक्टरी का गंदा पानी सीधे नदी में बहायी जा रही है. इससे नदी का पानी काला हो गया है. जानवर भी इस पानी को नहीं पीते हैं. प्रो अनिल ठाकुर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले हटिया के ग्रामीण इस नदी का पानी पीते थे। आज नदी का पानी पैर-हाथ धोने लायक भी नहीं है. ब्याहुत कलवार संघ के अध्यक्ष सतीष कुमार साहू ने कहा कि अगर तुपुदाना की फैक्टरियों से जल्द ही गंदा पानी बहने से नहीं रोका गया, तो हटिया के ग्रामीण फैक्टरी का घेराव करेंगे. मौके पर राम मनोज साहू, कृष्णा चौधरी, संजय सोनी, विजय गोस्वामी, राजेष, धर्म प्रकाश, सरजू साहू, भोला प्रसाद, कार्तिक महतो, महावीर महतो, दिलीप, सूरज, निक्की, अरविंद सिंह, सत्यनारायण साहू, दीपू ठाकुर, सुरेश साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने की पदयात्रा
स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने की पदयात्रा सिटी के हटिया फोल्डर में फोटो हैहटिया. र्स्वणरेखा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं इसकी सफाई के लिए हटिया के ग्रामीणों ने रविवार को स्वर्णरेखा नदी बचाओ महासभा के बैनर तले पदयात्रा की. पदयात्रा स्वर्णरेखा नदी से शुरू होकर चांदनी चौक स्थित स्मारक स्तंभ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement