33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीवाइएम का कैंप संपन्न

रांची: डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट (डीसीवाइएम) का 64वां वार्षिक कैंप मुरहू में आयोजित हुआ. इसमें प्रेमलता बखला को मिस डीसीवाइएम व विमल समद को मिस्टर डीसीवाइएम चुना गया. बेस्ट कैंपर का पुरस्कार अनीमा कच्छप को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति के लिए इटकी पेरिश को पुरस्कृत किया गया. रांची पेरिश को ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब […]

रांची: डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट (डीसीवाइएम) का 64वां वार्षिक कैंप मुरहू में आयोजित हुआ. इसमें प्रेमलता बखला को मिस डीसीवाइएम व विमल समद को मिस्टर डीसीवाइएम चुना गया. बेस्ट कैंपर का पुरस्कार अनीमा कच्छप को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति के लिए इटकी पेरिश को पुरस्कृत किया गया. रांची पेरिश को ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा गया.

विविध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत

बाइबल क्विज : रांची पेरिश, मरंगहदा पेरिश, खेरवाकोचा पेरिश.

परिधान : गौरव एक्का व अमृता प्रिया लकड़ा, अमित भुईयां व नेहा बलमुचू, अनमोल बखला व वर्षा.

समूह नृत्य : खेरवाकोचा पेरिश, राउरकेला पेरिश, रांची पेरिश.

इस अवसर पर बिशप बीबी बास्के, रेव्ह जस्टिन भुईयां, पौलुस बोदरा, सिमोन पूरती, ज्योति मुंडू, हनुक पूरती, ललिता पुरती,जे सोय, मनसिद्ध बोदरा, प्रभु सहाय मुंडू,मसकलन सिरूम, उषा होरो,मार्शल मुंडू, जगमणि बोदरा, जोहन मुंडू,मरियम मुंडू,डॉ रॉय टूटी, सिस्टर एलिजाबेथ सोय, नीरज बोदरा, अमित टूटी उपस्थित थे. आयोजन में रेव्ह विकला बखला, सुभाष धान, दीपक झा, हितेश पन्ना, अनामिका तिर्की व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें