Advertisement
कारनामे सुन कर दंग रह गयी पुलिस
सदर पुलिस ने चोरी के मामले में दो नाबालिग को पकड़ा रांची : सदर पुलिस ने खिड़की और वेंटीलेटर तोड़ घरों में चोरी करने के मामले में दो नाबालिग को पकड़ा है. इनके कारनामे सुन पुलिस भी दंग रह गयी. पुलिस ने दोनों के पास से एक मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किये हैं. […]
सदर पुलिस ने चोरी के मामले में दो नाबालिग को पकड़ा
रांची : सदर पुलिस ने खिड़की और वेंटीलेटर तोड़ घरों में चोरी करने के मामले में दो नाबालिग को पकड़ा है. इनके कारनामे सुन पुलिस भी दंग रह गयी. पुलिस ने दोनों के पास से एक मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किये हैं. पकड़े गये बच्चों में से एक लोहरदगा का रहनेवाला है. उसके पिता झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर हैं.
दोनों ने हाल के दिनों में बरियातू, कोकर, तिरिल सहित अन्य इलाके में कई घरों में घुस कर चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों पेशेवर चोर हैं.
इनके घरवाले भी इनकी हरकत से परेशान हैं. एक नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि हम क्या करें, जमानत करवा कर परेशान हो चुके हैं. पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे सिर्फ नशा और बढ़िया खाना खाने के लिए चोरी करते हैं. दोनों किस- किस घटना में शामिल रहे हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पहले भी रिमांड होम भेजे जा चुके हैं दोनों
लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर दोनों बच्चों से पूछताछ करने सदर थाना पहुंचे. एक बच्चे ने बताया कि मैं पकड़े जाने से पूर्व करीब आठ घरों में चोरी कर चुका हूं, लेकिन मुङो याद नहीं कि कब और किस घर में चोरी की. दोनों ने यह भी बताया कि हम पूर्व में रिमांड होम जा चुके हैं.
लेकिन एक माह बाद जमानत पर बाहर निकले आये. इसके बाद फिर से चोरी शुरू कर दी. जब इंस्पेक्टर ने पूछा कि चोरी क्यों करते हो, तुम्हारी उम्र तो पढ़ाई करने की है, इस पर एक बच्चे ने कहा गुटखा खाने के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए हम चोरी करते हैं. हमें पढ़ने का मन नहीं करता. बच्चों की बात सुन कर इंस्पेक्टर दंग रह गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement