19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की कर चोरी की निगरानी जांच शुरू

मुख्यमंत्री ने दिया है निर्देश, जांच के लिए मामला दर्ज रांची : रामगढ़ में कोयला कारोबार से जुड़े विभिन्न कंपनियों द्वारा जाली रोड परमिट जारी कर और जाली कागजात के जरिये बिहार कोयला भेज कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामले की निगरानी ने जांच शुरू कर दी है. निगरानी […]

मुख्यमंत्री ने दिया है निर्देश, जांच के लिए मामला दर्ज
रांची : रामगढ़ में कोयला कारोबार से जुड़े विभिन्न कंपनियों द्वारा जाली रोड परमिट जारी कर और जाली कागजात के जरिये बिहार कोयला भेज कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामले की निगरानी ने जांच शुरू कर दी है. निगरानी ने मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच शुरू की है. जांच के लिए मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
निगरानी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार वाणिज्य कर विभाग से मिली सूचना पर मामले की आरंभिक जांच जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की थी. जांच के दौरान पाया गया था कि विभिन्न कंपनियों द्वारा वर्ष 2013 से लेकर 2014 के बीच बिहार और दूसरे स्थान पर 5600 ट्रक कोयला अवैध रूप से भेजा गया है. जिनमें करीब 386 ट्रक वैसे थे, जिनका बिल बिहार में प्रवेश करने से पहले बदल दिया गया था.
निगरानी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फरजी रोड परमिट और चालान के आधार पर बिहार और दूसरे स्थानों पर कोयला भेजा गया है. वाणिज्य कर विभाग की ओर से इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की अनुशंसा की गयी थी.
इसके साथ ही एक रिपोर्ट भी सरकार के पास भेजी गयी है. अब जांच के दौरान निगरानी यह पता लगायेगी कि सरकार को कुल कितने करोड़ का नुकसान हुआ. इस कारोबार को संरक्षण देने में कौन लोग लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें