33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जामताड़ा में कोयला तस्करी की निगरानी जांच शुरू

जामताड़ा के तत्कालीन डीसी की रिपोर्ट पर सरकार ने दिया जांच का आदेश रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जामताड़ा में कोयले की अवैध उत्खनन और कोयला तस्करी की निगरानी ने जांच शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर निगरानी थाना में प्रारंभिक जांच संख्या (7/15) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. निगरानी […]

जामताड़ा के तत्कालीन डीसी की रिपोर्ट पर सरकार ने दिया जांच का आदेश रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जामताड़ा में कोयले की अवैध उत्खनन और कोयला तस्करी की निगरानी ने जांच शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर निगरानी थाना में प्रारंभिक जांच संख्या (7/15) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. निगरानी जांच के दौरान यह पता करेगी कि जामताड़ा के किन-किन स्थानों से कोयले का अवैध उत्खनन हुआ था. कोयले के इस कारोबार में कौन लोग शामिल हैं. कोयला तस्करों को संरक्षण देनेवालों में कौन लोग शामिल हैं. इसके साथ ही जामताड़ा से कितना कोयला बिहार और पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से भेजा गया है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार कुछ माह पहले जामताड़ा के तत्कालीन डीसी ने कोयला तस्करी के संबंधित एक रिपोर्ट सरकार के पास भेजी थी, जिसमें कई अहम जानकारियां उपलब्ध करायी गयी थी. सरकार को यह भी बताया गया था किन बंद पड़ी कोयले की खदान से अवैध ढंग से उत्खनन हो रहा है. जामताड़ा के तत्कालीन डीसी की रिपोर्ट को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी निगरानी को सौंपी है. उल्लेखनीय है कि निगरानी पहले से कोयला तस्करी से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें