33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से नक्सली बच्चे ले जा रहे हैं, कार्रवाई नहीं

स्पेशल ब्रांच ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट सुरजीत सिंह रांची : गुमला और लोहरदगा जिले के तीन थाना क्षेत्रों (किस्को, सेन्हा और बिशुनपुर) से नक्सली पिछले तीन साल से बच्चों को संगठन में शामिल कराने के लिए ले जा रहे हैं. स्पेशल ब्रांच पिछले तीन साल से इसकी सूचना दोनों जिलों की पुलिस को दे […]

स्पेशल ब्रांच ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट
सुरजीत सिंह
रांची : गुमला और लोहरदगा जिले के तीन थाना क्षेत्रों (किस्को, सेन्हा और बिशुनपुर) से नक्सली पिछले तीन साल से बच्चों को संगठन में शामिल कराने के लिए ले जा रहे हैं. स्पेशल ब्रांच पिछले तीन साल से इसकी सूचना दोनों जिलों की पुलिस को दे रहा है.
पर बच्चों को मुक्त कराने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने इससे संबंधित रिपोर्ट डीजीपी को भेजी है. रिपोर्ट की प्रति सरकार को भी दी गयी है.
बच्च नहीं देने पर कर देते हैं हत्या : सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि गुमला और लोहरदगा में सीआरपीएफ व जैप की कई कंपनियां तैनात हैं. फोर्स की कोई कमी नहीं है.
नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. लेकिन पुलिस की ओर से चलाये गये अभियानों में अब तक बच्चों को मुक्त कराने को लेकर कोई सफलता नहीं मिली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे नहीं देने पर नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों की पीट-पीट कर हत्या भी कर दी है. हत्या को लेकर गुमला जिले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
हाइकोर्ट ने लिया है संज्ञान
गुमला में नक्सलियों द्वारा 35 बच्चों को ले जाने की खबर पर हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सरकार से मामले की सत्यता और पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. मामले की सुनवाई एक मई को होनी है.
स्वीकार कर चुकी है पुलिस
21 जुलाई 2014 को पुलिस ने स्वीकार किया था कि नक्सली 40 बच्चों को ले गये हैं. सूची पुलिस के पास है. पुलिस ने कहा था कि बच्चे नहीं देने पर नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इस साल 27 अप्रैल को गुमला के बिशुनपुर थाने की पुलिस ने 17 बच्चों को ले जाने को लेकर नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें