33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मी कुमारी कॉमर्स व अक्षय कुमार साइंस टापर

संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडरमांडऱ संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडर के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओ का इंटर का रिजल्ट बेहतर हुआ है. यहां कॉमर्स में 97़1 प्रतिशत व साइंस मे 71़1 रिजल्ट हुआ है़ प्राचार्या सिस्टर मेरी टोप्पो ने बताया कि कॉमर्स में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लक्ष्मी कुमारी व साइंस में 67़ 4 […]

संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडरमांडऱ संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडर के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओ का इंटर का रिजल्ट बेहतर हुआ है. यहां कॉमर्स में 97़1 प्रतिशत व साइंस मे 71़1 रिजल्ट हुआ है़ प्राचार्या सिस्टर मेरी टोप्पो ने बताया कि कॉमर्स में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लक्ष्मी कुमारी व साइंस में 67़ 4 अंक प्राप्त कर अक्षय कुमार कॉलेज टॉपर हुए हैं. कॉमर्स में स्वाति कुमारी को 73़ 4 प्रतिशत, नुसरत खातून को 72 प्रतिशत तथा साइंस में अभय कुमार वर्मा को 66़ 8 प्रतिशत व राम किशोर मुंडा को 65़ 6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है़ इधर, संत अन्ना उच्च विद्यालय मांडर में मैट्रिक की परीक्षा में 84़ 2 प्रतिशत अंक लाकर नीलम कुमारी स्कूल टॉपर बनी है.प्रभात व सूरज प्रखंड टॉपर बनेचान्हो़ प्रखंड में इस वर्ष सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीजूपाड़ा व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चान्हो का मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है़ 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीजूपाड़ा के प्रभात कुमार व संत मेरी बियानी स्कूल चान्हो के सूरज कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से प्रखंड टॉपर हुए हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें