छापेमारी देर रात तक जारी रही. छगनलाल दयालजी से जुड़े तीनों भाई रसिक लाल अडेसरा, शशिकांत अडेसरा और प्रफुल्ल चंद्र अडेसरा परिवार के घरों में भी छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि छापेमारी में करोड़ों रुपये के सोना, चांदी, हीरा समेत अन्य संपत्ति का पता चला है. विभाग पता लगा रही है कि इनमें से कितनी संपत्ति अघोषित है.
Advertisement
व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर छापा
रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के ज्वेलरी कारोबारी अडेसरा परिवार के छगनलाल दयालजी से संबंधित देश के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सोमवार की सुबह आठ बजे एक साथ छापेमारी की. विभाग ने जमशेदपुर में 12, अहमदाबाद में दो और पश्चिम बंगाल में दो स्थानों पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी देर रात तक जारी रही. छगनलाल दयालजी […]
रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के ज्वेलरी कारोबारी अडेसरा परिवार के छगनलाल दयालजी से संबंधित देश के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सोमवार की सुबह आठ बजे एक साथ छापेमारी की. विभाग ने जमशेदपुर में 12, अहमदाबाद में दो और पश्चिम बंगाल में दो स्थानों पर छापेमारी शुरू की.
80 अधिकारी जांच में जुटे: बिहार-झारखंड आयकर विभाग के अनुसंधान विभाग से जुड़े करीब 80 अधिकारियों ने सुबह आठ बजे एक साथ सभी प्रतिष्ठानों पर धावा बोला. आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) अरविंद कुमार और डिप्टी डायरेक्टर (अनुसंधान) विजय कुमार के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है. टीम पहुंचने के बाद किसी को अंदर या बाहर नहीं आने दिया गया. टीम आपसी कोर्डिनेशन से अहमदाबाद और बंगाल में चल रही छापेमारी की भी जानकारी ले रही थी.
हवाला के जरिये पैसे आने का स्रोत मिला: आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कोलकाता से ही हवाला का पैसा आया और गया है. यह ट्रांजक्शन सही है या गलत, इसकी जानकारी ली जा रही है.
सोना-चांदी-हीरे का मूल्यांकन देर रात तक जारी
आयकर विभाग की टीम में संपत्ति का मूल्यांकन तय करने वाले कर्मचारी शुरू में नहीं थे. इस कारण शाम चार बजे के बाद संपत्ति का मूल्यांकन का काम शुरू हुआ.मूल्यांकन निकालने के बाद विभाग को पता चलेगा कि इसका टैक्स चुकाया गया है या नहीं. उनके द्वारा घोषित संपत्ति सही है या नहीं. बताया जाता है कि मंगलवार तक साफ हो पायेगा कि कर वंचना की गयी है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement