Advertisement
उग्रवाद व नक्सलवाद की जड़ें काट देंगे
बीरबांकी पहुंच कर डीजीपी ने किया निरीक्षण, कहा रांची/खूंटी : डीजीपी राजीव कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अड़की के बीरबांकी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि बीरबांकी इलाका नक्सलियों के लिए शरणस्थली रहा है. वहां पहले से पुलिस के दो कैंप है. दुरूह इलाके में और एक कैंप बनाया […]
बीरबांकी पहुंच कर डीजीपी ने किया निरीक्षण, कहा
रांची/खूंटी : डीजीपी राजीव कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अड़की के बीरबांकी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि बीरबांकी इलाका नक्सलियों के लिए शरणस्थली रहा है. वहां पहले से पुलिस के दो कैंप है. दुरूह इलाके में और एक कैंप बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि आज बीरबांकी कैंप में नक्सली अभियान का रिव्यू किया गया है और आगे की रणनीति बनायी गयी है. नक्सलवाद व उग्रवाद की जड़ें काटने तक पुलिस का अभियान जारी रहेगा. डीजीपी के साथ रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया, ऑपरेशन आइजी एमएल मीणा, सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र, डीआइजी प्रवीण सिंह भी हेलीकॉप्टर से बीरबांकी पहुंचे थे.
खूंटी के एसपी अनीस गुप्ता, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा सड़क मार्ग से पहुंचे. बीरबांकी पहुंचने के बाद डीजीपी पिछले वर्ष उग्रवादियों द्वारा मारे गये दो युवकों के परिजनों से मिले और सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. परिजनों को पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया.
डीजीपी ने इस दौरान वहां से ग्रामीणों से भी मुलाकात की. ग्रामीण ने सुरक्षा बढ़ाने का डीजीपी से आग्रह किया. डीजीपी ने ग्रामीणों से कहा कि वे सुरक्षा के हर संभव इंतजाम करेंगे. ग्रामीणों ने डीजीपी के समक्ष सड़क, बिजली व पानी की समस्याओं को भी रखा. डीजीपी ने समाधान का आश्वासन दिया. डीजीपी ने पत्रकारों से कहा कि ऑपरेशन कारो-दो में लगातार सफलता मिल रही है. अब तक कई उग्रवादी सरेंडर कर चुके हैं.
स्कूली छात्रों से की बात
अड़की के कोरबा स्थित सीआरपीएफ कैंप में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद डीजीपी व अन्य अधिकारी पास के राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां डीजीपी व अन्य अफसरों ने शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की. शिक्षा के अलावा अन्य मुद्दों पर जानकारियां ली. स्कूल का संचालन सही ढंग से होने की जानकारी मिलने पर वे अधिकारियों के साथ बाइक से बीरबांकी गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement