कैप्शन… सब स्टेशन भी बन कर तैयार है गारू. प्रखंड वासियों को 2014 में भी बिजली नसीब नहीं हो सकी. कई आंदोलन हुए, पर नतीजा कुछ नहीं निकला. बिजली की मांग को लेकर 29 दिसंबर 2011 को प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला था. इसमें प्रखंड के आठों पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत पांच हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए थे. इसके बाद 25 मार्च 2012 को गारू बंद का आयोजन किया गया. आठ जनवरी 2013 को लातेहार की तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक के गारू आने की सूचना पर ग्रामीणों ने उनके घेराव की योजना बनायी थी. मगर ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम स्थगित होने के बाद ग्रामीणों ने उसी दिन बिजली सब स्टेशन का निरीक्षण कर लौट रहे बिजली विभाग लातेहार के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का घेराव किया. इस दौरान इइ ने मार्च 2014 के पहले गारू प्रखंड में बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनका यह आश्वासन कोरा साबित हुआ. चतरा के तत्कालीन संसद इंदर सिंह नामधारी ने भी दो बार 28 मई 2012 एवं 25 जुलाई 2013 को बिजली सेवा के उदघाटन की तिथि निर्धारित की थी, मगर उनका आश्वासन भी बेकार साबित हुआ. अब प्रखंड वासी नये वर्ष में राज्य के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह से गारू को बिजली से जोड़ने की आस लगाये बैठे हैं. प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने कहा कि 2015 में गारू प्रखंड मुख्यालय को हर हाल में बिजली से जोड़ा जायेगा.
क्या नये साल में गारू को मिलेगी बिजली!
कैप्शन… सब स्टेशन भी बन कर तैयार है गारू. प्रखंड वासियों को 2014 में भी बिजली नसीब नहीं हो सकी. कई आंदोलन हुए, पर नतीजा कुछ नहीं निकला. बिजली की मांग को लेकर 29 दिसंबर 2011 को प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला था. इसमें प्रखंड के आठों पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement