रांची: राजधानी में अपराध सिर चढ़ कर बोल रहा है. लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हुई है. एक माह में चोरों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है.
अपराधी कहीं घर का ग्रिल तोड़ कर, तो कहीं शटर तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गश्ती के नाम पर पुलिस की खानापूर्ति सर्वविदित है. क्राइम मीटिंग में भी एसएसपी चोरी की घटनाओं को रोकने की जिम्मेवारी थानेदार को देते हैं, इसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पायी है.
चोरी की बढ़ रही घटनाओं को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. बरसात के दिन में रात के वक्त सड़क पर कम लोग नजर आते हैं, इसका फायदा अपराधी उठाते हैं. ऐसे तत्वों को पकड़ने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है.
राजीव रंजन सिंह, सिटी एसपी