स्मार्ट वॉच से हो जायेगा काम और आसान
कई पसंदीदा रंगों के साथ
रांची : मोबाइल फोन पर आनेवाले मैसेज व अन्य सूचनाएं अब कलाई घड़ी स्मार्ट वॉच में यह सुविधा उपलब्ध है. मोबाइल पर आनेवाली कॉल, मैसेज, गाने की सेटिंग की सुविधा इस वॉच में है.
युवाओं की पसंद का ध्यान रखते हुए आकर्षक रंग रूप में इसे बाजार में उतारा गया है. डिजिटल घड़ीवाले इस अत्याधुनिक उपकरण को मोबाइल का सेकेंड स्क्रीन भी कहा जा सकता है.
क्या हैं फायदे
बाइक या कार चलाते समय, मीटिंग में व्यस्त रहने पर बिना मोबाइल सेट निकाले मैसेज व कॉल की जानकारी इस घड़ी पर ही मिल जाती है. स्मार्ट वॉच की मदद से मोबाइल पर आने वाली कॉल व मैसेज के अलावा फेसबुक, ट्विटर , वॉट्सअप, ई-मेल के मैसेज भी देखा जा सकता है. इसके अलावा म्यूजिक कंट्रोल, गाने का चयन भी किया जा सकता है.
इसमें नेविगेशन की सुविधा भी होती है, जिससे आप अपने रूट की जानकारी लेते रहते हैं. इनके अलावा फिटनेस चेक के रूप में भी यह काम करती है. आपने कितनी दौड़ लगायी, कितनी कैलोरी खर्च की, इसकी जानकारी भी मिलती है. फोन बुक की मदद से आप घड़ी से ही कॉल भी कर सकते हैं.
कैसे काम करता है
यह गैजेट ब्लूटूथ की मदद से काम करता है. 10 मीटर तक इसकी रेंज है. यानी मोबाइल आपकी जेब में हो या बैग में हो घड़ी इसकी गतिविधियां कैच कर सकती है. आई फोन के लिए आईवॉच है, तो एंड्रायड के लिए स्मार्ट वॉच है.
एंड्रायड में 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे ऊपर के सिस्टम में यह घड़ी काम करती है. घड़ी की तरह ही इसमें साइड बटन होने के साथ टच की सुविधा भी है.
रांची में भी पॉपुलर
रांची में मोबाइल गैजेट्स की मांग बढ़ रही है. लोग महंगे मोबाइल के साथ ही सपोर्टिग गैजेट पर भी पैसे खर्च कर रहे हैं. रांची में स्मार्ट वॉच अभी हाल में उपलब्ध है. सोनी कंपनी के स्मार्ट वॉच की कीमत 8990 रुपये है.
रांची में ऐसे गैजेट्स की मांग बढ़ी है. यह घड़ी सुविधाजनक होने के साथ ही आकर्षक भी है. यही कारण है की युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
रवि खेमका, मोबाइल वर्ल्ड