21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 23 साल : 23 वर्षों में राज्य ने विकास के कई नये आयाम स्थापित किये हैं

मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पिछले 23 वर्षों में राज्य ने विकास के कई नये आयाम स्थापित किये हैं. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं. जन सहयोग और सरकार के सार्थक प्रयास से झारखंड को विकासशील राज्य की श्रेणी से विकसित राज्य में बदला जा सकता है.

झारखंड में काफी संभावना है. यहां संसाधन की कमी नहीं है. इसके बाद भी यह विकास के पैमाने पर नीचे से दूसरे स्थान पर है. हम चाहते हैं कि अगले दो वर्षों में राजनीतिक और सांप्रदायिक भावनाओं से ऊपर उठकर राज्य के विकास के लिए काम करें. विकास के पैमाने में नीचे से नहीं ऊपर से दूसरे या पहले स्थान पर रहें, तभी हम भगवान बिरसा के सपने को पूरा कर सकते हैं. यह बात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कही. वह राज्य के स्थापना दिवस पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य की कई योजनाएं चल रही हैं. इसका असर भी दिख रहा है. आज ही प्रधानमंत्री ने जनजातीय विकास की योजना शुरू की है. राज्य सरकार ने भी कई उद्घाटन और शिलान्यास किये हैं.

झारखंड में विकास की असीम संभावनाएं

मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पिछले 23 वर्षों में राज्य ने विकास के कई नये आयाम स्थापित किये हैं. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं. जन सहयोग और सरकार के सार्थक प्रयास से झारखंड को विकासशील राज्य की श्रेणी से विकसित राज्य में बदला जा सकता है. जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार बहुआयामी प्रयास कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन जैसी चुनौतियों का निदान सबको मिलकर करना चाहिए. राज्य सरकार ने 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला है. यहां अच्छी शिक्षा मिल रही है. सरकार को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा पर भी ध्यान देना चाहिए. हम नया और साफ झारखंड चाहते हैं. कुछ काम हो भी रहे हैं और करने की जरूरत है.

मात्र दो साल काम का मौका मिला

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य गठन के 23 साल हो गये हैं. इसकी समीक्षा करने की जरूरत है. यह सोचने की जरूरत है कि लोगों के लिए हमने क्या काम किया है. 2019 में गठबंधन की सरकार बनी है और इसे मात्र दो साल काम करने का मौका मिला है. दो साल कोरोना में चला गया. दो सालों में हमारी सरकार ने कई उल्लेखनीय काम किये हैं. अब ग्रामीणों के लिए मुफ्त परिवहन की सेवा हम लोग शुरू करने जा रहे हैं.

चार साल नौकरी-रोजगार में बेमिसाल रहे

राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि श्रम विभाग ने रोजगार देने के लिए कई काम किये हैं. विभाग की जो भी योजनाएं हैं, उनको समय से पूरा किया जा रहा है. आइटीआइ दुरुस्त कराया गया है. प्रखंड स्तर पर रोजगार और प्रशिक्षण मेला लग रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए हम काम कर रहे हैं. हमारी सरकार का चार साल नौकरी देने में बेमिसाल रहा है.

Also Read: खूंटी में PM मोदी बोले- पहले सरकार खुद को जनता का माई-बाप समझती थी, हमने सेवा की भावना से काम शुरू किया

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel