33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनगाजी में पांच दिन से जारी हिंसा में 75 मरे

एजेंसियां, बेनगाजी (लीबिया).लीबिया के बेनगाजी में लगातार पांच दिनों से जारी ताजा हिंसा में नौ लोग मारे गये हैं. जिन्हें मिला कर गत पांच दिनों से यहां जारी संघर्ष में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है. बेनगाजी में सरकार समर्थक बलों ने इसलामी चरमपंथियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सेना के […]

एजेंसियां, बेनगाजी (लीबिया).लीबिया के बेनगाजी में लगातार पांच दिनों से जारी ताजा हिंसा में नौ लोग मारे गये हैं. जिन्हें मिला कर गत पांच दिनों से यहां जारी संघर्ष में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है. बेनगाजी में सरकार समर्थक बलों ने इसलामी चरमपंथियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सेना के एक सूत्र ने बताया कि बुधवार को शुरू किये गये अभियान के कमांडर और पूर्व जनरल खलीफा हफ्तार के खाली पड़े मकान को निशाना बना कर कल किये गये बम हमले में एक महिला मारी गयी थी. बेनगाजी चिकित्सा केंद्र के सूत्रों ने बताया कि महिला अपनी बेटी के साथ मकान के पास से गुजर रही थी. तभी वह बम की चपेट में आ गयी. उन्हें दो जवानों सहित अन्य आठ लोगों के शव भी मिले हैंं. शहर के कई हिस्सों में हफ्तार की अगुवाई में सरकार समर्थक बलों और इसलामी चरमपंथियों के बीच झड़पें जारी हैं. वायुसेना की इकाइयों ने हफ्तार के समर्थकों के ठिकानों पर हवाई हमले किये. केरी दक्षिणपूर्व एशिया की यात्रा पर जकार्ता. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी जोको विदोदो के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने और इसलामिक स्टेट (आइएस) समूह के खिलाफ लड़ाई में दक्षिण एशिया के देशों से प्रयास तेज करने पर जोर देने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया पहुंचे. केरी विदोदो के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए जकार्ता पहुंचनेवाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं. विदोदो विश्व के तीसरे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक एवं सैन्य उच्च वर्गों से इतर आनेवाले पहले नेता हैं. एक दिन के दौरे में केरी विदोदो और दक्षिणपूर्व एशिया के दूसरे नेताओं से आइएस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए और कार्रवाई करने की अपील करेंगे. विदोदो के अलावा केरी मलयेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजक, सिंगापुर के प्रधानमंत्री एलएच लूंग, बु्रनेई के सुलतान और फिलीपींस के विदेश मंत्री अल्बर्ट डेल रोसारियो से भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें