कल्याण विभागदो वर्षों का लक्ष्य पूरा नहींवरीय संवाददाता, रांचीकल्याण विभाग की ओर से जनजातीय (एसटी) कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं, पर इसका लक्ष्य पूरा नहीं होता. गत दो वर्षों की विभागीय रिपोर्ट से साफ है कि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत तय लाभुक, परिवार या योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है. वित्तीय वर्ष 2012-13 में लगभग 50 फीसदी ही कार्य हो सका. वहीं 2013-14 (दिसंबर तक) में उपलब्धि तुलनात्मक रूप से बढ़ी है, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका. विभिन्न कार्य व कार्यक्रमों में जल छाजन, सिंचाई, भूमि विकास, उन्नत कृषि कार्यक्रम, बागवानी, गव्य विकास, परिवार आधारित मुर्गी, बकरी व सूकर पालन, तालाब, कुआं व नलकूप निर्माण तथा उन्नयन योजनाएं शामिल हंै. गौरतलब है कि पांच नये मेसो अस्पताल भी गत कई वर्षों से संचालित नहीं हो सके हैं. इनमें बाड़ा चिरू (प.सिंहभूम), मनन चेताग (लातेहार), बानो (सिमडेगा), लोटाडीह (प.सिंहभूम) व नागफेनी (गुमला) शामिल हैं. इनका निर्माण जनजातीय इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी संस्थाएं या निजी अस्पताल के जरिये संचालित होने हैं.कार्यक्रम लक्ष्य व उपलब्धि योजना/कार्यक्रमलक्ष्यउपलब्धि (2012-13लक्ष्यउपलब्धि (2013-14)जल छाजन, सिंचाई व भूमि विकास5392242652471284जल छाजन से उन्नत कृषि का पैकेज11715271074658टांड़ भूमि में बागवानी व टिंबर विकास13836221457428गव्य विकास की योजनाएं312140302158गव्य विकास के लिए नस्ल सुधार3592161635213021मुर्गी पालन योजना154269416251425बकरी पालन योजना14776651320982सूकर पालन योजना448202448246तसर योजना (प्री कोकून)578260574265तसर योजना (पोस्ट कोकून)722325572142गुमला में बाडी योजना3000135030001523डीप बोरिंग, इंटेक वेल, लिफ्ट इरिगेशन40201809बड़े तालाब का निर्माण व जीर्णोद्धार354159प्रोटोटाइप योजनाएं348241
जनजातीय कल्याण कार्यक्रम अधूरे
कल्याण विभागदो वर्षों का लक्ष्य पूरा नहींवरीय संवाददाता, रांचीकल्याण विभाग की ओर से जनजातीय (एसटी) कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं, पर इसका लक्ष्य पूरा नहीं होता. गत दो वर्षों की विभागीय रिपोर्ट से साफ है कि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत तय लाभुक, परिवार या योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है. वित्तीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement