Advertisement
पिस्कानगड़ी : दुर्घटना में किसान की मौत दो घंटे रिंग रोड जाम रखा
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सेंबो चौक रिंग रोड के समीप शुक्रवार की शाम वाहन की चपेट में आने से सेंबो गांव निवासी किसान श्रवण मुंडा (35) की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. रिंग रोड को करीब दो घंटे जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों तरफ […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सेंबो चौक रिंग रोड के समीप शुक्रवार की शाम वाहन की चपेट में आने से सेंबो गांव निवासी किसान श्रवण मुंडा (35) की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. रिंग रोड को करीब दो घंटे जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी है. पुलिस के काफी समझाने व मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
पशुअों को चरा कर लौट रहा था : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रवण मुंडा शाम करीब छह बजे अपने पशुअों को चराकर घर लौट रहा था. रिंग रोड पार करने के दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement