रांची : व्यापारियों को अब सार्वजनिक बैंकों ने भी ऑनलाइन करेंट एकाउंट (चालू खाता) खोलने की सुविधा देनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में सबसे पहले एसबीआइ ने ग्राहकों को सुविधा दी है. अन्य सरकारी बैंक भी इस तरह की सुविधा देने के लिए बैंक के आइटी अधिकारी के साथ एप्लीकेशन तैयार करने में जुटे हैं.
Advertisement
व्यापारी भी खोल सकेंगे ऑनलाइन चालू खाता
रांची : व्यापारियों को अब सार्वजनिक बैंकों ने भी ऑनलाइन करेंट एकाउंट (चालू खाता) खोलने की सुविधा देनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में सबसे पहले एसबीआइ ने ग्राहकों को सुविधा दी है. अन्य सरकारी बैंक भी इस तरह की सुविधा देने के लिए बैंक के आइटी अधिकारी के साथ एप्लीकेशन तैयार करने में […]
प्रक्रिया के तहत ट्रेडर्स समय की बचत करते हुए घर बैठे महज एक क्लिक कर 24 घंटे में कभी भी अपना डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें न तो फॉर्म भरने के लिए बैंक जाना होगा और न ही वहां टोकन लेकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
ज्ञात हो कि पिछले साल बैंकों ने लोगों के लिए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की थी. इस नयी सुविधा के तहत ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग के लिए ग्राहक को पहली प्रक्रिया खुद पूरी करनी होगी. इसके बाद रेफरेंस नंबर जेनरेट कर बैंक जाकर महज पासबुक व चेक बुक प्राप्त करना होगा. ग्राहक इस नये सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन लिंक के जरिये फॉर्म डाउनलोड कर सकेेंगे.
इसके बाद केवाइसी सहित अन्य प्रक्रिया 10 से 15 मिनट के अंदर पूरी हो जायेगी. इस नयी सुविधा के साथ ग्राहकों को अपनी क्षमता के अनुसार चार रेगुलर, गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम श्रेणी में किसी एक को चुनने का विकल्प होगा. बैंक व्यापारियों को कैश पिक अप के साथ ही कई आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement