Advertisement
रांची : सर्जरी कर फेफड़ा और लिवर से ट्यूमर निकाला
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग में शुक्रवार को कांके निवासी जब्बार अंसारी (70 वर्ष) के फेफड़ा व लिवर में बने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. मेडिकल भाषा मेें इस बीमारी को हाइडैटिड सिस्ट कहा जाता है. मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम ने किया. ऑपरेशन के बाद मरीज […]
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग में शुक्रवार को कांके निवासी जब्बार अंसारी (70 वर्ष) के फेफड़ा व लिवर में बने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. मेडिकल भाषा मेें इस बीमारी को हाइडैटिड सिस्ट कहा जाता है. मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम ने किया. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक है. शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. डॉ मृत्यंजय ने बताया कि यह बीमारी कुत्ते के संपर्क में आने या उनके साथ रहने वालों को ज्यादा होती है.
इसका वायरस फेफड़ा व लीवर में पहुंचने के कारण ट्यूमर का रूप ले लेता है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन चार घंटे तक चला. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ मृत्युंजय सरावगी के अलावा डॉ संजय, डॉ प्रतीक, डॉ नितिन, डॉ राजीव व डॉ तुषार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement