Advertisement
रांची : बिना नक्शा के बन रहे 26 भवनों को नोटिस
रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन द्वारा लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अवैध रूप से बन रहे भवनों पर कार्रवाई की गयी. टाउन प्लानर मनोज कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने कांके रोड स्थित जगतपुरम कॉलोनी व भीठा बस्ती में जांच अभियान चलाया. इस दौरान 26 भवनों का निर्माण […]
रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन द्वारा लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अवैध रूप से बन रहे भवनों पर कार्रवाई की गयी. टाउन प्लानर मनोज कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने कांके रोड स्थित जगतपुरम कॉलोनी व भीठा बस्ती में जांच अभियान चलाया. इस दौरान 26 भवनों का निर्माण बिना नक्शा के किया जा रहा था. निगम की टीम ने सभी भवन मालिकों को निर्देश दिया कि वे 48 घंटे के अंदर अपना स्वीकृत प्लान लेकर निगम में आयें.
जब तक नक्शा निगम में जमा नहीं होता है, तब तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.26 में से 10 बहुमंजिली इमारतें : नगर निगम की टीम ने गुरुवार को जिन भवनों का निर्माण कार्य बंद कराया, उनमें से 10 बहुमंजिली इमारत शामिल हैं. किसी का निर्माण तीन तल्ला तक, तो किसी का निर्माण चार तल्ला तक हो गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि उस वार्ड के जो निगम के अभियंता हैं, वे इसकी जांच क्यों नहीं कर रहे थे. कहीं इसमें उनकी मिलीभगत भी तो नहीं है.
कागजात नहीं दिखाने वालों पर होगा केस : निगम के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि दो दिनों के अंदर नक्शा जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस अवधि में जो भवन निर्माता अपना नक्शा निगम में पेश करेंगे, उन्हें छोड़ कर बाकी सब पर अवैध निर्माण का केस दर्ज किया जायेगा. केस दर्ज होने के बाद ऐसे भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement