Advertisement
अमन श्रीवास्तव गैंग : कोल साइडिंग में लेवी वसूली के लिए दे रहा था घटनाओं को अंजाम
राज्य के बाहर रहकर देता था निर्देश रांची : नक्सलियों और उग्रवादियों की तरह कोल साइडिंग में प्रति टन रुपये अपने गिरोह के लिए फिक्स करने को लेकर अमन श्रीवास्तव घटना को अंजाम दिलवा रहा था. इस बात का खुलासा गिरोह के सदस्य मुकेश और महमूद मियां ने पुलिस की पूछताछ में किया है. यह […]
राज्य के बाहर रहकर देता था निर्देश
रांची : नक्सलियों और उग्रवादियों की तरह कोल साइडिंग में प्रति टन रुपये अपने गिरोह के लिए फिक्स करने को लेकर अमन श्रीवास्तव घटना को अंजाम दिलवा रहा था. इस बात का खुलासा गिरोह के सदस्य मुकेश और महमूद मियां ने पुलिस की पूछताछ में किया है. यह भी बताया कि गिरोह के सदस्य भविष्य में लातेहार के विभिन्न कोल साइडिंग में लेवी के रुपये फिक्स करने के लिए घटना को अंजाम देनेवाले थे.
इसी क्रम में लातेहार में एक ठेकेदार की साइट पर भी लेवी के लिए हमला करना शामिल था. गिरोह के सदस्यों ने कितने रुपये वसूल कर अमन श्रीवास्तव को पहुंचाये हैं, इस बिंदु पर पुलिस और जानकारी जुटा रही है. अपराधियों ने यह भी बताया कि अमन श्रीवास्तव राज्य के बाहर रहकर ही फोन पर घटना को अंजाम दिलवाता था. पूर्व में उसके पुणे में रहने की बात सामने आयी थी. लेकिन वर्तमान में वह कहां हैं, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
अमन के काम करने के बारे में भी बताया : अपराधियों ने बताया कि अमन श्रीवास्तव के काम करने का यह भी तरीका है कि उसने जिस जिले में लोगों को घटना को अंजाम देने के लिए रखा है उसके बारे में दूसरे सदस्यों को अधिक जानकारी नहीं रहती है. वह पुलिस से बचने के लिए केवल गिरोह के प्रमुख सदस्यों के संपर्क में रहता है. लेवी मांगने और पुलिस से बचने के लिए व्हाट्सएेप कॉल किया जाता था.
वीडियो इसलिए भेजा जाता था कि व्यवसायी को लेवी के लिए अधिक से अधिक डराया जा सके. लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरोह के सदस्यों का वर्तमान में संपर्क किसी उग्रवादी या नक्सली संगठन से होने की बात सामने नहीं आयी है. गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जायेगी. मुकेश कुमार साव, महमूद मियां और महमूद आलम के अलावा किसी का पुराना अापराधिक रिकॉर्ड अभी नहीं मिला है, लेकिन गिरफ्तार दूसरे अपराधी छात्र भी नहीं हैं.
गिरोह के गिरफ्तार सदस्य इन बड़ी घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
वर्ष 2018 में हजारीबाग से बरही तक फोनलेन रोड निर्माण में लगे ठेकेदार का अपहरण कर संत कोलंबस कॉलेज से चुरचू जानेवाले रास्ते में किसी स्थान पर रखकर हथियार के बल पर लेवी देने के लिए मजबूर करना.
वर्ष 2018 दिसंबर में बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलवसिया कोल साइडिंग में पहुंचकर वहां कार्यरत मुंशी एवं मजदूर के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल लूट लेना व अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा छोड़ना.
वर्ष 2019 जनवरी में उरीमारी न्यू बिरसा कोलियरी के विस्थापित नेता सोना राम मांझी को फोन पर जान से मारने की धमकी देना.
वर्ष 2019 फरवरी में उरीमारी में न्यू बिरसा कोलियरी के विस्थापित नेता दसई मांझी को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर घायल करना.
वर्ष 2019 के जून के तीसरे सप्ताह में बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द में कार्यरत प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लेवी नहीं देने पर कंपनी की गाड़ियों पर फायरिंग करना.
वर्ष 2019 जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चानो रोड में गैंग द्वारा सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी के इंजीनियर से हथियार के बल पर रंगदारी मांगना.
वर्ष 2019 के जुलाई माह में गैंग द्वारा उरीमारी में रेलवे के लिए निर्माण कार्य कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर घायल करना.
वर्ष 2019 दिसंबर माह में गैंग द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी रवि गंझू को गोली मारना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement