Advertisement
रांची : युवक के दिल में था छेद ऑपरेशन कर किया बंद
रांची : रिम्स के कार्डियोथाेरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में सोमवार को एक युवक के दिल की सफल सर्जरी की गयी.सर्जरी डाॅ राकेश चौधरी व उनकी टीम ने की. झुमरीतिलैया (कोडरमा) के 30 वर्षीय युवक को नयी जिंदगी मिली है. मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. धड़कन तेज होने की समस्या […]
रांची : रिम्स के कार्डियोथाेरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में सोमवार को एक युवक के दिल की सफल सर्जरी की गयी.सर्जरी डाॅ राकेश चौधरी व उनकी टीम ने की. झुमरीतिलैया (कोडरमा) के 30 वर्षीय युवक को नयी जिंदगी मिली है. मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. धड़कन तेज होने की समस्या पर परिजन उसे लेकर रिम्स पहुंचे. यहां जांच में पता चला कि उसके दिल में छेद है. इसके बाद ऑपरेशन का फैसला लिया गया. डॉ राकेश ने बताया कि फेफड़े के खून की नली का बनावट सही नहीं था. मेडिकल भाषा में इसे एएसडी कहा जाता है.
इस कारण फेफड़े की नस का प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था. ज्यादा समय से यह बीमारी होने के कारण समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी. ऑपरेशन कर दिल के छेद को बंद किया गया. इसके अलावा फेफड़े की नस को भी दुरुस्त किया गया. मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है. शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन करनेवाली टीम में डॉ राकेश चौधरी, डॉ अंकित, डॉ प्रियंका व कार्डियेक एनेस्थेसिया से डॉ शिव, डॉ मुकेश कुमार, डॉ नितेश कुमार, डॉ हरीष व डॉ फुजैल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement