रांची : एजुकेशनल सर्विसेस नाम की दिल्ली की एक संस्था झारखंड के ग्रामीण इलाके में शिक्षक नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है. पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम लोगों से इस धोखाधड़ी से बचने की अपील की जाती है.
उक्त संस्था विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधान को पत्र भेज कर ग्रामीणों से नर्सरी, प्राइमरी व कंप्यूटर टीचर की बहाली के लिए अावेदन आमंत्रित कर रही है. तीनों शिक्षकों के वेतन (6500 से 10500 रु प्रति माह) व योग्यता (12वीं पास) का जिक्र करते हुए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की मांग की जा रही है. एससी, एसटी व अोबीसी को 525 रुपये तथा सामान्य कोटी को 655 रुपये का डीडी आवेदन के साथ देने को कहा गया है.
इसके लिए संस्था ने बजाप्ता आवेदन पत्र संलग्न किया है, जिस पर ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर के साथ आवेदन देना है. आवेदन भेजने का पता एजुकेशनल सर्विसेस, बी-1442, शास्त्री नगर, नयी दिल्ली-110052 है. वहीं इसके साथ एक मोबाइल नंबर 75358-97707 दिया गया है. सोमवार को जब इस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो यह बंद मिला.