Advertisement
रांची : केवल हरि चर्चा से कल्याण संभव नहीं
रांची : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन न्यू एजी कॉलोनी कॉपरेटिव मैदान में प्रवचन करते हुए समीक्षा भारती ने कहा कि बिनु सत्संग में हरि कथा, तेहि बिनु मोहना भाग मोह गये बिन राम पद… अर्थात बिना सत्य का संग किये केवल हरि चर्चा […]
रांची : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन न्यू एजी कॉलोनी कॉपरेटिव मैदान में प्रवचन करते हुए समीक्षा भारती ने कहा कि बिनु सत्संग में हरि कथा, तेहि बिनु मोहना भाग मोह गये बिन राम पद… अर्थात बिना सत्य का संग किये केवल हरि चर्चा मात्र से कल्याण संभव नहीं है.
सत्य को जाने बिना मोह भी भंग नहीं हो सकता है. जब तक मोह रूपी अज्ञानता का नाश नहीं होगा, तब तक प्रभु के चरणों में प्रीत नहीं हो सकती है. सत्य को शब्दों में व्यक्त करने में वही सक्षम होता है, जिसने सत्य का अनुभव किया हो. लेकिन आज अधिकतर वक्ता हरि चर्चा तो करते हैं परंतु उन्हें सत्य का कोई अनुभव नहीं होता.
यही कारण है कि वह धार्मिक ग्रंथों के लिखे शब्दों के अर्थ का अनर्थ कर देते हैं. हमें जरूरत है ऐसेसंतों के संगत की, जो स्वयं सत्य से जुड़े हों और हमें भी सत्य से जोड़ दें. कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, कपिलदेव गिरी, संजय शर्मा, ईश्वर चंद्र जायसवाल, राकेश प्रसाद, बनारस यादव, बिजेंद्र कुमार, समित रंजन, संजय सिंह, सुभाष मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement