Advertisement
रांची : जेसीआइ ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया
रांची : जेसीआइ रांची ने कांटा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में अवार्ड नाइट का आयोजन किया. इस दौरान जेसीआइ, रांची के अध्यक्ष राकेश जैन ने सदस्यों को पूरे साल संस्था एवं समाज के लिए किये गये बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम बिग बॉस की थीम पर आधारित था. सदस्यों को कई टास्क […]
रांची : जेसीआइ रांची ने कांटा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में अवार्ड नाइट का आयोजन किया. इस दौरान जेसीआइ, रांची के अध्यक्ष राकेश जैन ने सदस्यों को पूरे साल संस्था एवं समाज के लिए किये गये बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम बिग बॉस की थीम पर आधारित था. सदस्यों को कई टास्क दिये गये थे. श्री जैन ने कहा कि ऐसे तो हर सदस्य ने संस्था को नयी ऊंचाई तक ले जाने में अपना योगदान दिया है. उनमें से कुछ ने बेहतरीन कार्य करते हुए संस्था का नाम ऊंचा किया. कार्यक्रम की शुरुआत में 19 नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी.
सम्मानित सदस्यों में केदार मित्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, निखिल मोदी को सर्वश्रेष्ठ जेसी 2019 का अवार्ड, नम्रता जैन को सर्वश्रेष्ठ जेसीरेट 2019, ऋषभ सिंघानिया को सर्वश्रेष्ठ न्यू जेसी 2019, अभिनव मंत्री को सर्वश्रेष्ठ पूर्व अध्यक्ष, पंकज साबू एवं सिद्धार्थ जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ एक्जीक्यूटिव अफसर, रोबिन गुप्ता और सौरभ साहू को सर्वश्रेष्ठ नन एक्जीक्यूटिव अफसर का अवार्ड दिया गया. इसके अलावा अध्यक्ष ने सचिव सौरभ शाह, कोषाध्यक्ष अमित खोवाल एवं महिला विंग की अध्यक्ष दीपा बंका को पूरे साल मिले सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement