Advertisement
रांची : वृद्ध के हृदय में लगायी गयी कृत्रिम महाधमनी
रांची : इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में कार्डियेक सर्जन डाॅ संजय कुमार ने कोलकाता के वृद्ध मरीज को नयी जिंदगी दी है. 76 वर्षीय मरीज के हृदय की महाधमनी क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे परेशानी बढ़ गयी. मरीज को हार्ट की कई समस्या शुरू होने पर परिजन वैल्लोर ले गये. वहां पर सर्जरी की सलाह […]
रांची : इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में कार्डियेक सर्जन डाॅ संजय कुमार ने कोलकाता के वृद्ध मरीज को नयी जिंदगी दी है. 76 वर्षीय मरीज के हृदय की महाधमनी क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे परेशानी बढ़ गयी.
मरीज को हार्ट की कई समस्या शुरू होने पर परिजन वैल्लोर ले गये. वहां पर सर्जरी की सलाह दी गयी थी. परिजनाें को किसी ने रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज कराने का परामर्श दिया. इसके बाद वृद्ध मरीज को परिजन रांची ले आये और कार्डियक सर्जन डाॅ संजय कुमार से इलाज के लिए ले गये. जांच में पता चला कि मरीज के हृदय की महाधमनी फट कर नस की झिल्ली में चिपक गयी है. अस्पताल में ऑपरेशन कर कृत्रिम महाधमनी लगायी गयी. पेट का नस भी फट गया था, इसे सामान्य सर्जन के सहयोग से दुरुस्त किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement