Advertisement
रांची : बच्चेदानी की बायीं नली में डेढ़ माह का मृत भ्रूण था, ऑपरेशन कर निकाला
रांची : बरही (हजारीबाग) की रहनेवाली 32 वर्षीय गर्भवती महिला को रिम्स में नयी जिंदगी मिली. महिला चार माह की गर्भवती है. उसकी बच्चेदानी की बायीं नली (लेफ्ट फैलोपियन ट्यूब) में डेढ़ माह का मृत भ्रूण भी था. इससे महिला को अक्सर पेट में दर्द व रक्तस्राव की समस्या हो रही थी. रिम्स में दूरबीन […]
रांची : बरही (हजारीबाग) की रहनेवाली 32 वर्षीय गर्भवती महिला को रिम्स में नयी जिंदगी मिली. महिला चार माह की गर्भवती है. उसकी बच्चेदानी की बायीं नली (लेफ्ट फैलोपियन ट्यूब) में डेढ़ माह का मृत भ्रूण भी था.
इससे महिला को अक्सर पेट में दर्द व रक्तस्राव की समस्या हो रही थी. रिम्स में दूरबीन के माध्यम से ऑपरेशन कर बच्चेदानी की नली से मृत भ्रूण को निकाला गया. ऑपरेशन के बाद गर्भ में पल रहा बच्चा व महिला दोनों स्वस्थ हैं. स्त्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा विद्यार्थी व डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि ऐसी प्रेगनेंसी को मेडिकल साइंस में हेटेरोटोपिक प्रेगनेंसी कहा जाता है.
यह 30 हजार में से एक गर्भवती महिला में पाया जाता है. अगर समय पर मृत बच्चे को नहीं निकाला जाता, तो नली फट जाती. इससे जच्चा व बच्चा की जान को खतरा हो सकता था. ऑपरेशन करनेवाली टीम में सीनियर रेजीडेंट डॉ आरती ज्योति, रेजीडेंट डॉ तनु, डॉ मधुमति के अलावा एनेस्थिसिया से डॉ एस प्रकाश, डारॅ अंनदिता, डॉ जितेंद्र व डॉ अश्विनी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement