22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्कानगड़ी : नगड़ी में 21 संवेदनशील व सात अति संवेदनशील बूथ

पिस्कानगड़ी : हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगड़ी प्रखंड में कुल 61 बूथ हैं. जो चिपरा राजकीय मध्य विद्यालय उत्तर भाग बूथ नंबर 97 से प्रारंभ होकर राजकीय उच्च मध्य विद्यालय टुंडूल दक्षिणी भाग बूथ नंबर 157 तक हैं. इन 61 बूथों में बूथ संख्या 121, 122, 123 व 124 (प्राथमिक विद्यालय देवरी) व बूथ संख्या […]

पिस्कानगड़ी : हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगड़ी प्रखंड में कुल 61 बूथ हैं. जो चिपरा राजकीय मध्य विद्यालय उत्तर भाग बूथ नंबर 97 से प्रारंभ होकर राजकीय उच्च मध्य विद्यालय टुंडूल दक्षिणी भाग बूथ नंबर 157 तक हैं.
इन 61 बूथों में बूथ संख्या 121, 122, 123 व 124 (प्राथमिक विद्यालय देवरी) व बूथ संख्या 130, 131 व 132 (मध्य विद्यालय साहेर) को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. वहीं बूथ संख्या 101, 102 मध्य विद्यालय मेराल, बूथ संख्या 115, 116 व 117 मध्य विद्यालय एडचोरो, बूथ संख्या 137, 138 पालन्दू, बूथ संख्या 139, 140, 141 व 142 मध्य विद्यालय नगड़ी सहित बूथ संख्या 146, 147, 148, 149, 150, 151, 152, 153, 154 व 155 (सभी नयासराय) को संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रखंड के 61 बूथ में कुल 43776 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 22080 व महिला मतदाताओं की संख्या 21695 है. एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है. सभी 12 दिसंबर को मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें