7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लंगड़े अपराधी ने दो सेकेंड में मारी गोली, फिर हुआ फरार

हत्या करने दो अपराधी आये थे, एक मोड़ पर खड़ा था रांची : सोमवार की रात कांके में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस ने उनके घर के सामने लगे सीसीटीवी की जांच की है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी ने मात्र दो सेकेंड में घटना को अंजाम […]

हत्या करने दो अपराधी आये थे, एक मोड़ पर खड़ा था
रांची : सोमवार की रात कांके में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस ने उनके घर के सामने लगे सीसीटीवी की जांच की है.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी ने मात्र दो सेकेंड में घटना को अंजाम दिया था. सोमवार की रात 8:16:30 बजे अपराधी आया और 8:16:32 बजे गोली मार दी और भाग गया़ पुलिस के अनुसार दो अपराधी उनकी हत्या के लिए आये थे़ एक अपराधी घर से दस मीटर की दूरी पर मोड़ पर छिप कर खड़ा था. जबकि दूसरा अपराधी जो लंगड़ा है,अधिवक्ता के पास आया अौर सटा कर उन्हें गोली मार दी़ गोली लगते अधिवक्ता अपनी कार के पास गिर गये
इसके बाद वहां से लंगड़ा अपराधी पैदल ही मोड़ पर आया और दूसरे साथी के साथ फरार हो गया़ अधिवक्ता के घर के गेट से पास बिजली का पोल है, वहीं उनकी हत्या की गयी़ वहीं, सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम में यह पता चला है कि रामप्रवेश की हत्या 7.65 या .22 बोर की गाेली से हुई है़ दूसरी ओर अधिवक्ता के परिजनों की सुरक्षा में उनके घर के पास चार हथियारबंद गार्ड को तैनात किया गया है
81 डिसमिल जमीन को लेकर हुआ था विवाद : जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सर्वोदय नगर से थोड़ा आगे रामप्रवेश सिंह के जयपुर गांव में चंद्रा अपार्टमेंट के पीछे स्थित 81 डिसमिल जमीन को लेकर काफी विवाद हुआ था.
उस विवाद में काफी संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया था़ उसके बाद 21 अक्तूबर 2019 को मिसिर गोंदा में जमीन को लेकर विवाद हुआ था़ उस विवाद के बाद रामप्रवेश सिंह ने रमेश गाड़ी, छोटू लकड़ा, सूरज लकड़ा सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया था़
अंतिम संस्कार के लिए औरंगाबाद ले जाया गया : मंगलवार सुबह रामप्रवेश सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद 9: 45 बजे परिजनों को सौंप दिया गया पोस्टमार्टम के समय महाधिवक्ता अजीत कुमार, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, फाॅरेंसिक मेडिसिन एंड टेक्नोलॉजी (पोस्टमार्टम विभाग) के अध्यक्ष डॉ तुलसी महतो सहित कई चिकित्सक मौजूद थे
अधिवक्ता के पुत्र अभिषेक सिंह जब रोने लगे तो महाधिवक्ता ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि हमने सारी व्यवस्था कर दी है. जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे़ पोस्टमार्टम के बाद शव को कांके रोड स्थित सर्वोदय नगर लाया गया़ वहां से अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर गांव ले जाया गया़ रामप्रवेश सिंह अपने पीछे बड़े पुत्र अभिषेक सिंह(25), छोटे पुत्र ऋषभ देव सिंह(10), पुत्री श्रेया सिंह(15) तथा पत्नी रीता सिंह को छोड़ गये है़ं
रात 8:16:30 बजे अपराधी आया व 8:16:32 बजे गोली मार कर भाग गया
सांत्वना देने प्रधान न्यायायुक्त सहित अन्य पहुुंचे
अधिवक्ता के परिवार को सांत्वना देने लिए प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त नलिन कुमार, एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा, अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय, स्वयंभू, एसके पांडेय, सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार सह न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह, डालसा सचिव सह न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद सहित अन्य सर्वोदय नगर स्थित अधिवक्ता के आवास पहुंचे और उनके परिवार को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें