Advertisement
रांची : प्याज बेचने निकले बिस्कोमान के वाहन पर डोरंडा इलाके में पथराव, आज इन इलाकों में बंटेगा सस्ता प्याज
नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो उपलब्ध कराया जा रहा प्याज एमडी के निर्देश के बाद किसी तरह गाड़ी लेकर भागे कर्मचारी भगदड़ होने के बाद लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया रांची : राजधानी में नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज बेचने निकले बिस्कोमान के वाहन पर सोमवार को डोरंडा इलाके […]
नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो उपलब्ध कराया जा रहा प्याज
एमडी के निर्देश के बाद किसी तरह गाड़ी लेकर भागे कर्मचारी
भगदड़ होने के बाद लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया
रांची : राजधानी में नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज बेचने निकले बिस्कोमान के वाहन पर सोमवार को डोरंडा इलाके में पथराव किया गया. प्याज को लेकर इस कदर लूट मची कि नेपाल हाउस के बाहर से कर्मचारियों को गाड़ी लेकर भागना पड़ा.
बिस्कोमान के अधिकारी ने बताया कि नेपाल हाउस पहुंची प्याज से भरी गाड़ी को चारों तरफ से लोगों ने घेर कर लूटने का प्रयास किया. इस दौरान भगदड़ होने के बाद कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव भी किया. कंपनी के एमडी के निर्देश के बाद कर्मचारियों को वहां से किसी तरह सुरक्षित निकाला गया. बाद में उस गाड़ी पर लदे प्याज को दूसरी जगह बेचना पड़ा.
सोमवार को राजधानी के डोरंडा, धुर्वा, कटहल मोड़, रातू ब्लॉक कैंपस, मखमंदरो, कोल्ड स्टोरेज, कचहरी परिसर, कृषि भवन कांके, कोकर बिजली ऑफिस के पास प्याज के ट्रक भेजे गये थे. 35 रुपये किलो प्याज बिकने की खबर कोकर क्षेत्र में फैलने के बाद जैसे ही बिस्कोमान का प्याज लदा मिनी ट्रक पहुंचा, तो वहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं डोरंडा इलाके में लगातार तीसरे दिन प्याज लदा वाहन बिक्री के लिए पहुंचा था. कोकर व कटहलमोड़ में स्थानीय लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने प्याज खरीदा.
आज इन इलाकों में बंटेगा सस्ता प्याज : बिस्कोमान की ओर से अब शहर में 12 की जगह 20 ट्रक से प्याज लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराया जायेगा़ मंगलवार की सुबह 10 बजे से राजधानी के हिंदपीढ़ी, कुम्हार टोली, कर्बला चौक, कोकर, रातू चट्टी, हरमू गोशाला सहित अन्य इलाकों में सस्ता प्याज लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा.
नेपाल हाउस के पास लोगों ने प्याज लूटने का किया प्रयास
50 हजार किलो प्याज बिका
प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान लोगों को बिस्कोमान द्वारा 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रत्येक ग्राहक को दो किलो प्याज बेचा जा रहा है.
सोमवार को खुदरा बाजार में प्याज का भाव 70 से 75 रुपये किलो था. शहर में विभिन्न जगहों पर 25 हजार पैकेट यानी 50,000 किलो प्याज की बिक्री कुछ ही घंटों में हो गयी. बिस्कोमान के अधिकारियों की मानें, तो लोगों को प्याज के लिए मारामारी करने की जरूरत नहीं है. कंपनी के पास अभी डेढ़ सौ टन प्याज का स्टॉक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement