22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमके दास ने कहा- समझ रहा हूं कि यहां के अफसरों ने नक्सल समस्या को कैसे आंका

चुनाव के मद्देनजर नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास ने कहारांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किये गये विशेष पुलिस पर्यवेक्षक मृणाल कांति दास ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि मैं लंबे समय के बाद झारखंड आया हूं. अभी समझ रहा हूं कि यहां के अफसरों ने नक्सल समस्या […]

चुनाव के मद्देनजर नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास ने कहा
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किये गये विशेष पुलिस पर्यवेक्षक मृणाल कांति दास ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि मैं लंबे समय के बाद झारखंड आया हूं. अभी समझ रहा हूं कि यहां के अफसरों ने नक्सल समस्या को कैसे आंका है. चुनाव आयोग ने मुझे शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा : 1989 से 1991 तक रांची में पदस्थापित रह चुके हैं. उस समय आइबी में रहते हुए वर्तमान झारखंड में काम किया था. तब यहां नक्सल समस्या नहीं के बराबर थी. अब 30-35 सालों में बहुत कुछ बदल गया है.

लातेहार घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह की परेशानी रहती है. घटनाओं को रोकने के लिए सचेत रहना और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम जरूरी है. अभी मुझे चुनाव के लिए किये गये सुरक्षा इंतजाम की योजना की पूरी जानकारी नहीं है. मैं जानकारी ले रहा हूं. आम लोगों से भी अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभायें. कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर चुनाव आयोग को या स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें. राज्य में नक्सल समस्या समाप्त होने के दावे से संबंधित सवाल पूछने पर श्री दास ने कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. मैं किसी के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें