रांची : जेएससीए में गुरुवार से कंट्री क्लब टेनिस चैंपियनशिप शुरू होगी. इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जायेगा. चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं, जो पिछले साल इसी प्रतियोगिता में सुमित कुमार के साथ डबल्स इवेंट के चैंपियन रह चुके हैं. इस साल भी टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स में धौनी खेलने उतरेंगे और अपना खिताब बचाने के लिए जोर आजमाइश करेंगे. इस चैंपियनशिप में सिंगल, डबल्स और मिक्स कैटगरी के मैच पुरुष और महिला वर्ग में खेले जायेंगे.
दो घंटे कर रहे अभ्यास
धौनी अपना खिताब बचाने के लिए प्रतिदिन दो घंटे टेनिस कोर्ट पर समय बिता रहा हैं. धौनी जब क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए जिम में पसीना बहाते हैं. रांची में वह प्रतिदिन जेएससीए के जिम में एक घंटे से अधिक पसीना बहाते हैं और उसके बाद टेनिस खेलते हैं.
वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं धौनी
धौनी इस वर्ष हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. इस बीच भारतीय टीम वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ सीरीज खेल चुकी है, लेकिन धौनी ने खुद को इन सीरीजों के लिए उपलब्ध नहीं बताया था.